खिली बांछे
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश की शिवराज सरकार को बड़ी जीत मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओबीसी आरक्षण के प्रयास आखिरकार सफल हो गए है। सीएम ने कहा की
माननीय सर्वोच्च न्यायालय का मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के साथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कराने के निर्णय का स्वागत करता हूं। यह खुशी भारतीय जनता पार्टी परिवार के लिए बड़ी खुशी है। लंबी लड़ाई के बाद हमें यह जीत और ओबीसी वर्ग के भाई-बहनों को उनका अधिकार मिला है।
कांग्रेस का ट्वीट
कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने ट्वीट कर लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण प्रदान किया। भारतीय संविधान की जीत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान के अनुसार प्रदेश में ओबीसी वर्ग को पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में मिलेगा आरक्षण।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें