शिवपुरी। यातायात पुलिस द्वारा आज गुरुद्वारा एसबीआई बैंक एवं माधव चौक एचडीएफसी बैंक के सामने सड़क पर खड़ी बाइक एवं कार वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें 10 बाइक एवं दो कार के चालान ठोके गए। सभी वाहनों पर 500-500 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई है।ट्रैफिक सुवेदार सिंघम रणवीर यादव ने कहा की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। आज जैसे ही अमला मौके पर पहुंचा तो कुछ लोग वाहन उठाकर भागने लगे। जिन्हे पुलिस ने पकड़कर चालान किए। कुछ वाहन मालिक सड़क पर वाहन रखकर बैंकों के अंदर चले गए थे उनके वाहन नपा की कुत्ता गाड़ी में भरकर ससुराल यानी ट्रैफिक थाने ले जाए गए वहां चालान की खातीरदारी करके समझाइश दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें