शिवपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के चित्रगुप्त जयंती समारोह में शामिल होने आज रविवार को शिवपुरी पहुंचे मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। डब्ल्यूएचओ के कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर मचे बवाल के संबंध में जब मीडिया ने मंत्री सारंग से पूछा कि डब्ल्यूएचओ के आंकड़े में और सरकार के आंकड़े में भिन्नता है ? तो मंत्री सारंग ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है और डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है। उन्होंने 3 दिन के सम्मेलन के दौरान डब्ल्यूएचओ की निंदा किए जाने की बात कही और कहा कि डब्ल्यूएचओ दोहरी नीति अपना रहा है। वह मातृ और शिशु दर में सरकार के आंकड़े देता है और उसे जारी करता है क्योंकि हमारे यहां विश्व से ज्यादा मौत होती है, वह आंकड़ा हमको बदनाम करने WHO जारी करता है दूसरी तरफ जब कोरोना की मौत को लेकर जो आंकड़ा सरकार ने जारी किया है, डब्ल्यूएचओ ने उसे मानने से इनकार करते हुए अपना ही कोई डेटा जारी किया जो पूरी तरह से निराधार है। प्रदेश सरकार ने ही नहीं बल्कि भाजपा सरकार ने इसका खंडन किया है और डब्ल्यूएचओ की घोर निंदा की है। इधर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को भी शर्म आनी चाहिए जो भारत देश के लोगों की विचारधारा से अलग डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर उसका पक्ष ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के संवेदनशील विषय पर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें