छिंदवाड़ा। मानसून भले ही पूरी तरह नहीं आया लेकिन दिन बारिश के चल रहे हैं, इसी बीच बीते रोज छिंदवाड़ा में हुई जोरदार बारिश ने उत्तराखंड इलाकों की याद दिला दी जहां अक्सर बादल फटने की बातें सामने आती रहती हैं। उसी अंदाज में हुई ताबड़तोड़ बारिश में यह हाल हुआ की मात्र 1 घंटे में 4 इंच बारिश हो गई जिसकी पुष्टि मौसम विभाग ने की। हालात यह बने की नदी नाले उफान पर आ गए। तेज बहाव में बोदरी नदी पर पुल निर्माण का डायवर्जन रोड बह गया। जिससे छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। एक थ्रीडी को रस्सी से बांधकर बहने से बचाया गया। इधर दूसरी तरफ खरगोन और बड़वानी में भी तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। शहरी क्षेत्र में निचले इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। छिंदवाड़ा शहर के गुलाबरा, गुरैया रोड, संचार कॉलोनी और शहर के निचले इलाके बारिश के पानी से लबालव हो गए। वहीं नाले से सटे घरों में गंदा पानी भरने से लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ा। गुरैया रोड स्थित बोदरी नदी और राजनगर नाला उफान पर आ गया। यहां पुल के निर्माण कार्य में लगी थ्रीडी बहते-बहते बची। बता दें कि अरब सागर में चक्रवातीय गतिविधियां बनी है। इसके कारण अरब सागर से नमी आने से प्रदेश में बादल छा रहे हैं। कई जगह बारिश हो रही है। जबलपुर-रीवा संभागों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। अगले दो से तीन दिन तक इसी तरह बारिश की संभावना है। भोपाल और इंदौर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जबलपुर-ग्वालियर में गरज-चमक की स्थिति रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें