पीठासीन अधिकारी एवम मतदान अधिकारी क्रमांक 1 गरिमामय निर्वाचन संपन्न कराए: मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवम नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री उमराव सिंह मरावी
शिवपुरी। 08 जून 2022। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को पीठासीन अधिकारी एवम मतदान अधिकारी क्रमांक 01 का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर एवम उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर भाग लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवम नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री उमराव मरावी भी पीठासीन अधिकारी एवम मतदान अधिकारी क्रमांक 01 प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहे। समस्त प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दल को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी और किस प्रकार से पीठासीन अधिकारी एवम मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को निर्वाचन में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है। इसके बारे में प्रकाश डाला। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवम नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री उमराव मरावी ने एवम अपर कलेक्टर एवम उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनिंग ले रहे पीठासीन अधिकारी एवम मतदान अधिकारी क्रमांक 01 सवाल पूछे, जिसके प्रशिक्षुयों ने उत्साह से उत्तर भी दिए। सही उत्तर देने वाले मतदान अधिकारी क्रमांक 01एवम पीठासीन अधिकारी को उन्होंने प्रोत्साहित किया।
अपर कलेक्टर एवम उपज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवम नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री उमराव सिंह मरावी ने कहा कि यह प्रशिक्षण जितनी गंभीरता प्राप्त करेंगे, निर्वाचन प्रकिया भी उतनी ही सहज होगी। प्रथम पाली में 1899 एवम द्वितीय पाली में 1106 कुल 3005 पीठासीन अधिकारी एवम मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को प्रशिक्षित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें