Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: नाम वापिसी के अंतिम दिन कुछ कांटे बने फूल, कुछ कांटे अब भी देंगे भाजपा को चुभन, किरण ठाकुर, मीरा दुबे, शकुन, काका, सफदर, क्षत्रपाल, अमित, हरिओम सहित कुछ अन्य बड़े महारथी मैदान से हटे, गब्बर, रामू, राजू, तरुण अग्रवाल, सुरेंद्र रजक सहित कुछ अन्य अब भी मैदान में, कांग्रेस नेता अन्नी वार्ड 10 में डटे, 11 से हटे

बुधवार, 22 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नपा की परिषद पर झंडे गाड़ने के लिए भाजपा ने आज एडी चोटी का जोर लगा डाला। उसे किसी हद तक कामयाबी भी मिली हैं। तो वहीं कुछ प्रत्याशियों ने खुद समझदारी का परिचय देते हुए या फिर निर्दलीय बतौर खुद पर सामान सट्टा न देखते हुए नाम वापिस ले लिए। कुछ ऐसे लोग भी चुपचाप घर बैठ गए जो कहते घूम रहे थे कि उनको जनता ने खड़ा किया इसलिए मैदान से नहीं हटेंगे लेकिन आज वे घर में मुंह छुपाकर बैठे रहे और दबे पैर समर्थक से नाम वापिस करवाए। कुलमिलाकर आज कई बड़े छोटे कांटे फूल बन गए जबकि कुछ अब भी कांटे बनकरचुभेंगे। सबसे बड़ा डेमेज कंट्रोल वार्ड 37 में विवेक अग्रवाल करने में कामयाब रहे हैं।
आइए देखिए कोन से बड़े नाम भाजपा के मैदान में
वार्ड 6 से श्वेता तरुण अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 7 से अरविंद ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी पूर्व नगर उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी गोल्डी की पुत्रवधू सविता सौरभ त्यागी वार्ड 18 से, वार्ड 19 से विनीत गुर्जर, वार्ड क्रमांक 20 से पूर्व पार्षद रेखा गब्बर परिहार, वार्ड क्रमांक 21 से रघुराज सिंह गुर्जर, वार्ड क्रमांक 33 से पूर्व पार्षद मथुरा प्रजापति की पत्नी रामश्री प्रजापति, वार्ड 34 से अजय गुप्ता के भाई संजय गुप्ता की पुत्र वधु अनीता गुप्ता, वार्ड 35 से मदन मट्टू, वार्ड 36 से पूर्व पार्षद श्याम परिहार।
भाजपा के ये कांटे बन गए फूल 
वार्ड क्रमांक 5 से पूर्व पार्षद कविता गर्ग पत्नी मनीष गर्ग मंजू, वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा जिला उपाध्यक्ष मंजूला जैन, वार्ड क्रमांक 15 से लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर की पत्नी किरण ठाकुर, वार्ड 20 से छत्रपाल गुर्जर, वार्ड क्रमांक 28 से हरिओम नरवरिया, 28 से शगुन सुजान भदौरिया, वार्ड 32 से भारती खन्ना, वार्ड क्रमांक 37 से वीरेंद्र शिवहरे, भानु प्रकाश गुप्ता, मुकेश गोयल, अतुल श्रीवास्तव, अमित शिवहरे, वार्ड 3 से मीरा बृज दुबे के अलावा वार्ड 5 से अमित खंडेलवाल, हरिओम अग्रवाल, वार्ड 6 से शिवांगी राठौर, शिल्पी राठौर शामिल हैं। 
वार्ड 10 से बबीता अन्नी मैदान में 11 से नाम लिया वापिस
कांग्रेस प्रत्याशी अन्नी शर्मा ने वार्ड 11 से नाम वापिस ले लिया हैं लेकिन वार्ड 10 से बबीता अन्नी शर्मा चुनाव मैदान में हैं।
अब अध्यक्ष के ये बड़े दावेदार
नपाध्यक्ष चुनाव में नाम वापस होने की अंतिम तारीख निकलने के बाद जो व्यक्ति मैदान में शेष रह गए हैं उनमें से हार जीत की बात को अलग रख दें और बात करें तो अब वार्ड 3 से भानु दुबे, वार्ड 26 से रामजी व्यास ये दोनों भाजपा से हैं हालाकि पार्टी का वीटो काम करेगा, फिलहाल युद्ध जीतना होगा। इधर कांग्रेस की तरफ से अन्नी शर्मा फिलहाल सामने हैं जबकि वार्ड 7 से इंदु जैन, वार्ड 10 से एपीएस चौहान भी मैदान में हैं। भाजपा से टिकिट न मिला तो बागी होकर निर्दलीय लड़ रहे वार्ड 6 से तरुण अग्रवाल, वार्ड 34 से अजय गुप्ता।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129