
धमाका अलर्ट: चंद्रा कॉलोनी के लोग, नहीं देंगे वोट, मड़ीखेड़ा जुड़ी नहीं, नलकूप 10 मई से खराब, टैंकर मिलते नहीं
शिवपुरी। नगर की चन्द्रा कॉलोनी नवाव साहब रोड की जनता इस भीषण गर्मी में पानी के लिए मोहताज है। बीती 10 मई को बोर की मोटर खराब हुई थी किन्तु आज दिनांक तक उस मोटर को निकाला नही जा सका है। इस कालोनी में पिछले साल ही मड़ीखेड़ा की लाइन भी डाल दी गई है लेकिन आज दिनांक तक उसे भी जोड़ा नही गया है। कोई भी इस गंभीर जल आपदा पर ध्यान नही दे रहा है। कॉलोनी में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। टैंकर मिलते नहीं। चंद्रा कॉलोनी निवासी देवेंद्र आदि ने कहा कि नगर पालिका के चुनाव भी आ गए है, यदि हमारी इस भीषण समस्या पर नगर पालिका ने ध्यान नही दिया तो हम इस चुनाव में भाग नही लेंगे न ही मतदान करेंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें