शिवपुरी। नामांकन दाखिले के बाद आज दूसरी पारी समाप्त हो गई है, नामांकन परीक्षण के बाद कुछ फार्म निरस्त हो गए जबकि सही पाए गए फार्म वाले प्रत्याशी अभी मैदान में हैं। अब फार्म वापसी पर लोगों की निगाह आ गई हैं। तो दूसरी तरफ़ पार्टियों के प्रत्याशी भी निर्दलीय ताल ठोकने वालों को मनाकर बिठाने की जुगत लगाने लगे हैं। आज जो नामांकन निरस्त हुए उनमें कोलारस, खनियाधाना और बैराड़ के प्रत्याशी या कहें उनके वकील कसोटी पर खरे उतरे हैं। इन तीनों जगह से एक भी फार्म निरस्त नहीं किया गया। इस क्रम में कोलारस में 91, खनियाधाना में 65 जबकि बैराड़ में अभी तक 79 प्रत्याशी मैदान में हैं। तहसील की बात करें तो 15 वार्ड सभी जगह हैं जिनमें सबसे अधिक प्रत्याशी पोहरी के 105 हैं, एक फार्म निरस्त हुआ। तो वहीं सबसे कम बदरवास से 47 प्रत्याशी मैदान में हैं, यहां 2 फार्म निरस्त हुए। जबकि रन्नौद में 79 यहां 3 फार्म और थे जो निरस्त हुए। मगरोनी में एक फार्म निरस्त होने के बाद 95, करैरा में सबसे ज्यादा 5 फार्म निरस्त होने के बाद 93 प्रत्याशी अभी शेष है। पिछोर में 2 फार्म निरस्त होने के बाद 86 जबकि शिवपुरी में 7 फार्म निरस्त होने के बाद अब 39 वार्डों के लिए 351 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। इस तरह 1112 फार्म में से 21 निरस्त होने के बाद कुल 1091 प्रत्याशी मैदान में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें