शिवपुरी। नगर के समाजसेवी शिवा पराशर थीम रोड के पौधों को आज कट्टी से पानी देते नजर आए। उन्होंने कहा की वृक्ष कोई भी रोपित करें उसको सहेजने और उसके समुचित विकास का दायित्व संपूर्ण समाज का है क्योंकि पेड़ पक्षपात रहित प्राणवायु , फल इत्यादि मानव समाज को प्रदान करता है। इसीलिए आज से रोजाना ग्वालियर की ओर से थीम रोड पर बड़े हनुमान जी मंदिर के सामने 10 फाइकस के पौधों की जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए कट्टी के माध्यम से वृक्षों को पानी प्रदान किया गया।मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया की अपील का असर रोज देखने मिल रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें