शिवपुरी। जिला स्तरीय सरकारी आईटीआई में इन दिनों प्रवेश के लिए होड़ मची हुई हैं। एडमिशन लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी हर दिन आईटीआई पहुंच रहे हैं। इसमें प्रवेश की अंतिम तिथि 12 जून हैं इससे पहले प्रवेश लेकर कम फीस में बेहतर शिक्षा हासिल तो की ही जा सकती हैं बल्कि किसी भी निजी आईटीआई की अपेक्षा सरकारी आईटीआई में कैम्पस सिलेक्शन का लाभ भी लिया जा सकता हैं।
यू ट्यूब की इस लिंक को जरूर कीजिए क्लिक।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) शिवपुरी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ • शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) शिवपुरी में सत्र 2022-23 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है जिसकी अंतिम तिथि 12 जून 2022 है iti.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर अथवा अपने निकटतम एम पी ऑनलाइन किओस्क पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है इच्छुक ट्रेड में प्रवेश पाने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ चॉइस फिलींग करना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में आई.टी.आई. का दो वर्षीय कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद बारहवी (12th) के लिए केवल दो विषय (हिंदी एवं अंग्रेजी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर विज्ञान संकाय में पास होकर मार्कशीट प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है। अर्थात आई. टी. आई. का दो वर्षीय कोर्स करने के बाद अलग से 12th करने (ITI) में संचालित व्यवसाय (ट्रेड) की जानकारी उपरोतानुसार है।
आईटीआई जाकर भी ले सकते हैं एडमिशन
शासकीय आई.टी.आई. की हेल्प डेस्क पर आकर भी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है जिसके लिए एम पी ऑनलाइन के निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्लिखित है।
1. दसवी की अंकसूची
2. मूलनिवासी प्रमाण पत्र
3. पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
4. समग्र आई डी
5. डिजिटल जाति प्रमाण पत्र (अजा/अजजा /अपिव)
6. डिजिटल आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
7. विकलांग प्रमाण पत्र / एनसीसी / एक्स सर्विसमेन / भूतपूर्व सैनिक इत्यादि (यदि लागू हो) 8. 12th की अंकसूची / स्नातक/ स्नातकोत्तर (यदि लागू हो)
इन से लीजिए पूरी जानकारी
अधिक जानकारी के लिए ITI शिवपुरी में आकर हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते है श्री विवेक सिंह तोमर -

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें