Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अलर्ट: लोकेंद्र सेंगर के 14 वर्षीय पुत्र ने दिलीप जैन की खड़ी कार में पीछे से ठोकी कार, बाल बाल बचे बच्चे, केस दर्ज

मंगलवार, 28 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कम उम्र के नौनिहालों पर नजर रखिए वर्ना बखेड़ा खड़ा हो सकता हैं। आज ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं जिसमें सड़क के किनारे घर के बाहर खड़ी कार में पीछे से एक 14 साल के बच्चे ने तेजी, लापरवाही से कार चलाते हुए जोरदार टक्कर दे मारी जिससे आगे खड़ी कार में टूट फुट हुई हैं। साथ ही कार की वजह से बड़ी घटना टल गई, बच्चे खेल रहे थे अगर कार से कार न टकराती तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी। घटना पुलिस थाने की चोखट तक जा पहुंची हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं। जानकारी के अनुसार फरियादी दिलीप कुमार जैन पुत्र श्री प्रेम चन्द्र जैन उम्र 35 साल निवासी बार्ड नं 10 वर्मा कालोनी फतेहपुर शिवपुरी ने नगर निरीक्षक, सिटी कोतवाली जिला शिवपुरी के समक्ष की दर्ज करवाया हैं। दिलीप के अनुसार उनकी खड़ी गाडी में पीछे से नाबालिक बच्चे ने गाड़ी में टक्कर मार दी। दिलीप जैन के अनुसार आज दिनांक 27.06.2022 को सुबह लगभग 9 बजकर 40 मिनिट पर मेरी गाड़ी क्र एमपी 33 सी 9732 बलेनो घर के वाहर पास में कवर से ढकी हुई खड़ी थी पास के ही नाबालिक लक्ष्य पुत्र लोकेन्द्र सेंगर उम्र 14 साल ने स्वंय की गाडी आर जे 45 सीएम 3246 हुण्डई ई-ओन को चालू करके तेजी व लापरवाही से मेरी गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी तेज आबाज सुनकर मेरी भाभी नेहा जैन बाहर आई और उन्होंने देखा कि लक्ष्य ने मेरी गाड़ी में टक्कर मार दी है और गाड़ी छोड़कर भाग गया जिससे मेरी कार की पीछे की बाडी दुच गई और कुछ हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर गया तत्काल मेरे द्वारा डायल 100 पर सूचना दी गई जिसका सिकायत क्र0 पी-22178004676 है हमारी गली में छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते हैं अगर सामने मेरी गाड़ी न खडी होती तो कोई अप्रिय घटना या जनहानी हो सकती थी अतः श्रीमान जी से प्रस्तुत आवेदन पर उचित कार्यवाही कर दोषियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें। दिलीप कुमार जैन दुर्घटनाग्रस्त कार के फोटू ग्राफ गाडी का बीमा गाडी का रिजस्ट्रेशन के साथ उपरोक्त मजबून पर से अपराध धारा 279, 336 भा.द.वि. का पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129