करैरा। करैरा विकासखंड के सेवड़ी कला तालपुरा के कुशवाह समाज में 16 वर्षीय किशोरी के बाल विवाह की सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल को प्राप्त हुई। करैरा परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। टीम मौके पर पहुंची तो परिजनों ने कहा कि हमारे यहां कोई विवाह नहीं है, किसी विरोधी ने गलत शिकायत की है। परिजनों से बालिका के उम्र के प्रमाण भी टीम को नहीं दिये। परियोजना अधिकारी ने दिनारा थाना प्रभारी को सूचित किया। जब पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची तो किशोरी के पिता ने स्वीकार किया कि लड़की की उम्र 16 साल है। टीम के समझाने के बाद परिजनों ने शपथपत्र लिखकर दिया कि वे किशोरी की शादी 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही करेंगे। सुपरवाइजर ममता आर्य, दिनारा थाना से एएसआई संजय भगत, ऑगनवाडी कार्यकर्ता नीलम परिहार एवं ऑगनवाडी कार्यकर्ता गीता यादव ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया और परिजनों को बाल विवाह न करने के लिए समझाइश दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें