शिवपुरी। श्रीश्यामभक्त परिवार शिवपुरी में एक और लम्हा जुड़ने वाला है। ख़ुशी का, उत्साह का, भक्ति का, बाबा के प्रेम का जब कल दिनांक 17/06/22 रात 8:30 बजे आर्य समाज रोड स्थित lakapse Cafe के एक वर्ष पूर्ण होने की ख़ुशी में खाटू श्याम बाबा के भव्य कीर्तन का आयोजन रखा गया है। संचालक कमल गर्ग ने सभी श्याम प्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कीर्तन का धर्म लाभ उठाये। कार्यक्रम के आयोजक हैं Lakapse Cafe and Balaji medico family आर्य समाज रोड, शिवपुरी। मोबा 9893771947.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें