शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी में पदस्थ कार्यालय सहायक कुलदीप शर्मा को वार्ड 18 ने पत्नी के प्रचार में जुटे होने की शिकायत सामने आने के बाद कलेक्टर अक्षय सिंह ने तत्काल प्रभाव से पिछोर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में संलग्न (अटैच) कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी में पदस्थ श्री कुलदीप शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा कार्यालय सहायक की पत्नी श्रीमती रीना शर्मा वार्ड क्रमांक 18 नगर पालिका शिवपुरी से पार्षद पद की प्रत्याशी होने के चलते श्री कुलदीप शर्मा द्वारा वार्ड में अपनी पत्नी का प्रचार-प्रसार किये जाने तथा शासकीय सम्पति का दुरूपयोग किये जाने से आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने बावत मिली शिकायत के सम्बंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी द्वारा प्रेषित जांच प्रतिवेदन 1944 दिनांक 24.06.2022 एवं श्री कुलदीप शर्मा कार्यालय सहायक द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 24.06.2022 को अपने कथन दर्ज कराये। उपरोक्त प्रतिवेदन, शपथ-पत्र एवं शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये कथनों में पाये गये तथ्यों के आधार पर नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए सम्बंधित श्री कुलदीप शर्मा, कार्यालय सहायक, नगर पालिका परिषद शिवपुरी को निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर, नगरीय निकायत आम निर्वाचन 2022, नगर परिषद पिछोर, जिला शिवपुरी पर तत्काल प्रभाव से संलग्न किया जाता है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें