मुंबई। महाराष्ट्र सरकार पर छाए संकट के बादलों से बारिश होने लगी है। 19 महीने 1 दिन की महाराष्ट्र सरकार के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया हैं। साथ ही विधान परिषद की कुर्सी भी त्याग दी है। इस्तीफा देने ठाकरे राजभवन जायेंगे। इस्तीफे की खबर के साथ भाजपा में खुशी की लहर दौड़ गई है। देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी जाने लगी हैं। इसके पहले ठाकरे को कोर्ट से राहत नहीं मिली थी। कोर्ट ने शिवसेना की दलीलों को खारिज करते हुए गुरुवार को फ्लोर टेस्ट कराने कहा था। ठाकरे ने कहा कि जिनसे धोखे का डर था वे साथ रहे। उन्होंने सोनिया गांधी, शरद पवार को धन्यवाद कहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें