Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी के काबिल होनहार सायवर एक्सपर्ट मसीह खान ने सागर में किया कमाल, 2 राज्यों, 10 जिलों में पतासाजी कर 5 दिन में दूद निकाले अपहरण, लूट व हत्या के आरोपी, 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक करोड़ से अधिक का माल किया बरामद

रविवार, 19 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
सागर।शिवपुरी।गुना। शिवपुरी जिले की शान, काबिल होनहार सायवर एक्सपर्ट मसीह खान ने सागर जिले में एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए कमाल कर दिखाया है। सागर थाना नरयावली अंतर्गत सर्राफा व्यापारी का अपहरण लूट एवं हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं एक करोड़ से अधिक माल मशरूका  का नगद 3600000 रुपए सोना चांदी और डस्टर गाड़ी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।  एसएसपी सागर श्री तरुण नायक की अगुवाई में मसीह खान ने ये बड़ी कामयाबी हासिल की हैं।
2 राज्यों, 10 जिलों में पतासाजी कर 5 दिन में दूद निकाले अपहरण, लूट व हत्या के आरोपी
अप.क्र. 219/2022 धारा 420, 419, 365, 380, 34 भादवि थाना नरयावली के आरोपी
1. अतुल वर्मा पिता हीरालाल वर्मा उम्र 28 वर्ष नि. ग्राम धांधी पोस्ट करोंददी तहसील याना गुढ़ जिला रीवा
 2. रूपेश शिरोडे पिता मधुकर शिरोडे उम्र 40 साल नि. 706 जीत होम्स अयोध्या वायपास रोड थाना अयोध्या नगर भोपाल
3. गौरव त्रिवेदी पिता रमेशचंद त्रिवेदी उम्र 40 साल नि. 100-ए परिवहन नगर हवा बंगला रोड इंदौर हाल नि. जीत होम्स अयोध्या नगर विल्डिंग नं- 05 फ्लेट नं.- 706 भोपाल
4. देवराज गुर्जर पिता केशर सींग गुर्जर उम्र 21 साल नि. पचौर तहसील व थाना पचौर जिला राजगढ़
5. धर्मेन्द्र निवासी खुरई जिला सागर
6. आकाश राय निवासी भोपालवर्तमान में जप्त मशरूका नगदी 30,79,000 / रूपये 400 ग्राम सोना,50 किलो ग्राम चॉदी कुल कीमती एक करोड़ रूपये से अधिक एवं अपराध में प्रयुक्त डस्टर गाड़ी। संक्षिप्त विवरण दिनांक 12.6.22 को थाना नरयावली क्षेत्रांतर्गत ग्राम जरुआखेड़ा में चर्चित सराफा व्यापारी मुन्नालाल जैन के यहाँ रात्रि में नकली काइम ब्रांच पुलिस बनकर मुन्नालाल जैन का अपहरण तथा सराफा दुकान से सोने-चाँदी के जेवरता व नगदी राशि लूट कर ले गये थे। घटना की सूचना मिलने पर अपराध क 219/2022 धारा 420, 419,365,380, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनुराग द्वारा उचित निर्देश दिये गये। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक द्वारा स्वयं के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक बीना एवं अति. पुलिस अधीक्षक सागर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर प्रकरण के अपहृत व्यक्ति मुन्नालाल की दस्तयाबी एवं आरोपियों की पतसाजी हेतु अलग-अलग स्थानों पर रवाना किया गया। घटना गंभीर होने से अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं अपहृत की दस्तयावी हेतु ईनाम उदघोषणा की गई एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। तकनीकि साक्ष्य एकत्रित करना शुरू किये गये। पुलिस की विभिन्न टीम द्वारा दो राज्यों म.प्र. व उ.प्र. के कुल 09 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों की पतासाजी हेतु सूचना संकलित की गई। पुलिस को प्रकरण की विवेचना के दौरान आये साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना मिलने पर दिनांक 17.6.22 को घटना कारित करने वाले आरोपीगण 1. अतुल वर्मा पिता हीरालाल वर्मा उम्र 28 वर्ष, 2. रूपेश शिरोडे पिता मधुकर शिरोडे उम्र 40 साल 3. गौरव त्रिवेदी पिता रमेशचंद त्रिवेदी उम्र 40 साल, 4 देवराज गुर्जर पिता केशर सींग गुर्जर उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों के गिरफ्तारी स्थान भोपाल से लूटी गयी नगदी 30,79,000 / रूपये 400 ग्राम सोना,50 किलो ग्राम चॉदी कुल कीमती एक करोड़ रूपये से अधिक एवं अपराध में प्रयुक्त डस्टर गाड़ी बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ पर उक्त आरोपियों द्वारा बताया गया कि पूर्व से परिचित आरोपी धर्मेन्द्र निवासी खुरई एवं आकाश राय नि. भोपाल के साथ मिलकर ग्राम जरुआखेड़ा आकर मुन्नालाल जैन की कुछ समय पहले रैकी की गई थी। रैकी उपरांत योजना बनाकर घटना दिनांक को भोपाल से डस्टर गाड़ी की नं. प्लेट बदलकर रात्रि में अपहृत को उसके घर जरुआखेड़ा से जंगल में ले जाकर, अपहृत से सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त कर, रात्रि में पुनः बापिस आकर के सराफा व्यापारी की दुकान से नगदी, सोना-चॉदी के जेवरात लूट कर, अपहृत व्यापारी को जबरजस्ती साथ गाड़ी में ले जाकर के, खुद की पहचान खुल जाने के डर से अपहृत को नशीला पाऊडर की कोल्ड ड्रिंक पिलाकर, बेहोश हो जाने पर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या करने के उपरांत शव को जोहरिया के जंगल सीहोरा राहतगढ़ क्षेत्र में छिपाने का प्रयास किया गया। सफलता न मिलने पर अपहृत के शव पर पेट्रोल डालकर उसे जलाकर साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया गया तथा लूटा गया मशरूका लेकर भोपाल भाग गये थे। आरोपियों द्वारा दिनांक 13.6.22 को अपहृत मुन्नालाल जैन के यहाँ से छोटे बैग में लूट कर ले जायी गयी सम्पत्ति आपस में हिस्स-बॉट कर लेना एवं उक्त घटना में आरोपी धर्मेन्द्र एवं आकाश राय के सहयोग से रैकी करना बताया गया है। अतः उक्त सहयोगी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वितरित सम्पत्ती की बरामदगी हेतु उक्त आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है। उक्त आरोपीगण आद्यतन आरोपी है जिनका पूर्व से आपराधिक रिकार्ड है। सराहनीय योगदान :- श्रीमती ज्योति ठाकुर अति. पुलिस अधीक्षक बीना, श्री विक्रम सिंह कुशवाहा अति. पुलिस अधीक्षक सागर, श्री ग्लेडविन एडवर्डकार अनु अधि पुलिस राहतगढ़, थाना नरयावली से निरी. जे.पी. ठाकुर, उनि लखनराज, सउनि सुरेन्द्र सिंह, आर. 991 दिलीप गुर्जर, आर 1009 लखन, आर 44 प्रियाचरण, आर. 971 कृष्णकुमार, थाना कॅट से उनि गौरव सिंह तिवारी, सउनि राजपाल सिंह, आर 245 मनीष तिवारी, प्र. आर 244 मणीशंकर, आर. 255 रोहित, याना भानगढ़ से उनि लखन डाबर, आर, 1537 सूरज शर्मा, आर. 1564 राकेश यादव, आर 1387 छोटेलाल, थाना राहतगढ़ से निरी. आनंद राज, उनि मोहनी वर्मा, आर. 1069 पंकज, प्र.आर. 336 अश्विन भल्ला, आर 1355 अजय, चौकी सिहोरा से उनि रामदीन, आर. 428 हरिश्चंद्र, आर 313 हिमान सींग, आर. 1191 मनीष, याना खुरई ग्रामीण उनि शैलेन्द्र राजावत, आर 1593 मोहित सींग, आर. 1723 देवेश सिंह, थाना बीना से निरी कमल निगवाल, आर. 807 राजा दांगी, आर. 1035 दीपू मौर्य, याना खुरई से निरी आर. एस चौहान उनि आनंद राय, सउनि कैलाश उईके, याना मालयौन निरी शंकुनतला बामनिया, उनि यशपाल भदौरिया से याना मोतीनगर निरी सतीश सिंह, उनि महेन्द्र सिंह भदोरिया, प्रआर 1275 मुकेश कुमार, प्रआर. 265 अमित चौबे, आर.274 प्रदीप शर्मा, आर. 758 अशीष गौतम पुलिस लाईन सागर से आर. 398 सौरभ रैकवार, आर. 153 अमित शुक्ला, आर. 406 अमर तिवारी, आर.564 अरूणेद्र सिंह, आर. 1105 हेमेन्द्र सिंह, आर. 959 कर्मवरी गुर्जर, आर 1794 आदित्य, आर 1787 विनय, आर. 691 ऋषभ, आर. 1203 रणवीर । इसके अलावा जिला पुलिस बल गुना से उनि मसीह खान, रीवा पुलिस, भोपाल पुलिस, राजगढ़ पुलिस व लखनऊ (उ.प्र.) पुलिस का भी सराहनीय योगदान रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129