
धमाका बड़ी खबर: जिले में 2 जनपद सदस्य सहित 16 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित, शिवपुरी में सरपंच 1, पोहरी में 1, कोलारस में 5, बदरवास में 3, पिछोर में 2, खनियाधाना में 1, करैरा में 3
शिवपुरी। जिले में त्रि स्तरीय निर्वाचन के क्रम में दो जनपद सदस्य सहित सोलह सरपंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। जिनमें वार्ड दस और वार्ड पच्चीस से जनपद सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है जबकि सोलह सरपंचों में से शिवपुरी जनपद से गुरावल, जनपद पंचायत पोहरी की आकुरसी, जनपद पंचायत कोलारस में पांच सरपंच में ग्राम पंचायत दिगोध, पड़ोरा सड़क, देहरदा सड़क, खेरोना, नेतवास को निर्विरोध सरपंच चुना गया हैं। वहीं जनपद पंचायत बदरवास में तीन में से ग्राम पंचायत बिजरी, रामपुरी, खरेह एवम जनपद पंचायत पिछोर में दो ग्राम पंचायत करारखेड़ा, पारेश्वर में निर्विरोध चुनाव हुआ जबकि जनपद खनियाधाना की ग्राम पंचायत कफार, जनपद पंचायत करैरा की तीन ग्राम पंचायतों में निर्विरोध सरपंच चुने गए जिनमें बरोदी, डाबरभाट, चंदावर शामिल हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की। बता दें की जनपद पंचायत करैरा के वार्ड क्र. 25 से श्रीमती पूजा पुष्पेंद्र जाटव, पुत्रवधू कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री जसवंत जाटव जी को निर्विरोध जनपद सदस्य बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें