शिवपुरी। आकाशवाणी शिवपुरी से 20 जून, सोमवार को लेखक ज़ाहिद ख़ान की एक वार्ता का प्रसारण होगा। वार्ता का विषय है, 'वृंदावनलाल वर्मा का साहित्यिक अवदान'। वार्ता सुबह 7 बजकर 20 मिनिट पर प्रसारित होगी। झाँसी जिले के मऊरानीपुर में जन्मे वृंदावनलाल वर्मा की हिंदी साहित्य में पहचान ऐतिहासिक उपन्यासकार की है। उन्हें हिंदी का वाल्टर स्कॉट कहा जाता है। वृंदावनलाल वर्मा ने ‘गढ़ कुंडार’, ‘झाँसी की रानी’, ‘माधवजी सिंधिया’,‘अहिल्याबाई’, ‘देवगढ़ की मुस्कान’ और ‘मृगनयनी’ जैसे ऐतिहासिक उपन्यास लिखे। उनके उपन्यासों में इतिहास जीवंत होकर बोलता है। वृंदावनलाल वर्मा ने जितने भी उपन्यास लिखे, उनमें उन्होंने अपनी मातृभूमि बुन्देलखंड को समग्रता से उभारने की कोशिश की। इतिहास और कल्पना का अद्भुत समन्वय कर, उन्होंने बेमिसाल उपन्यास रचे। इसके लिए उन्होंने इतिहास का गहन अध्ययन एवं अनुसंधान किया, तो प्रचलित जनश्रुतियों का भी सहारा लिया। राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय जगत में भी वृंदावनलाल वर्मा के लेखन को सराहना मिली। सोवियत संघ सरकार ने उन्हें अपने प्रतिष्ठित सम्मान ‘सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार’ से नवाज़ा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें