तदनुसार, 2022 के लिए अग्निपथ योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है।
बता दें की इससे युवाओं को नौकरी का बड़ा अवसर हाथ आ गया है। इस समय देश में नोकरी की स्थिति बेहतर नहीं हैं इस बीच अग्निपथ योजना युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने वाला कदम हैं।
-
EXTENSIION OF ENTRY AGE: AGNIPATH SCHEME
Consequent to the commencement of the AGNIPATH scheme, the entry age for all new recruits in the Armed Forces has been fixed as 17 2-21 years of age.
Cognizant of the fact that it has not been possible to undertake the recruitment during the last two years, the Government has decided that a one-time waiver shall be granted for the proposed recruitment cycle for 2022.
Accordingly, the upper age limit for the recruitment process for Agnipath scheme for 2022 is increased to 23 years.
ये कहते हैं जानकार
#अग्निपथ
जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज सब फ्री है।
4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।
पहला साल- 21,000×12 = 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12 = 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12 = 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12 = 3,36,000
4 साल सैलरी = 11,72,160 रुपए
रिटायरमेंट पर = 11,71,000 रुपए Total= 23,43,160 रुपए
आप 17 से 23 साल की उम्र के युवा अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन जरूर कीजिए। समझिए आपको 4 साल आर्मी की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ मे पैसे भी मिलेंगे। जॉब वैसे भी नहीं है, बारहवीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है।
उसके बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा.. लाइफ जैसी अभी चल रही है उससे बेहतर तय है। आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिलाकर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हजार रुपए कम नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें