Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: वार्ड 21 दिन के लोग करेंगे नपा चुनाव का बहिष्कार, बोले, पीएम, सीएम, मंत्री, कलेक्टर, नपा से एक साल में लगाई कई गुहार, फिर बारिश की एंट्री, घरों में भरता 8 फीट पानी, देखिए खबर

रविवार, 19 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में झांसी रोड स्थित वार्ड 21 अन्तर्गत आने वाली 200 मतदाताओं वाली दीनदयाल पुरम के लोगों ने कॉलोनी में बारिश का पानी घरों में भरने की समस्या का एक साल से निदान न होने के चलते मतदान के बहिष्कार का ऐलान कर डाला है। पीएम, सीएम से लेकर दिग्गज मंत्रियों तक से कई बार गुहार लगाने पर भी कॉलोनी की समस्या जस की तस बनी हुई है और मानसून की एंट्री हो चुकी हैं। लोगों का कहना है घरों में फिर पानी भरेगा। लोगों ने कहा कि भारत सरकार, मध्‍यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता स्‍वच्‍छ भारत अभियान मिशन है, इस पर अरबो रूपये पिछले आठ सालो में खर्च किये गये है।

परन्‍तु इसके विपरीत स्थिति देखना है तो दीनदयाल पुरम झॉंसी रोड शिवपुरी में आकर देख सकते है जहाँ के निवासियों द्वारा पिछली वर्ष वर्षा ऋतु में कॉलोनी में 100 फीसदी घरों में 5 से लेकर 8 फीट तक पानी भर गया था। एक साल बाद फिर से वर्षा ऋतु आ गयी है परन्‍तु कॉलोनी के निवासियों की समस्‍या यथावत बनी हुयी है। समस्‍या की मुख्‍य वजह कॉलोनी के पास स्थित एक तालाब (तलैया) है जिस-पर धीरे–धीरे अतिक्रमण होने तथा कॉलोनी की जलनिकासी के लिये जो नाला हाऊसिंग बोर्ड द्वारा बनाया गया था उस पर भी अतिक्रमण हो जाने से कॉलोनी जलमग्न होती है। साथ ही तलैया की नियमित सफाई न होने से उसमें बहुत अधिक मात्रा में गंदगी रहने के कारण यह स्थिति बनी है। इस कारण न केवल कॉलोनी निवासी दुर्गन्‍ध का शिकार हो रहे है बल्कि उन्‍हें बीमारियों का खतरा भी  बना रहता है इसके अलावा कॉलोनी की सीवर लाईन का पानी घर एवं सडकों पर भरा रहता है। ऐसी स्थिति पिछले दस महीने से बनी हुयी है। लोग बोले हमने इस संबंध में कॉलोनी निवासी द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को दिनांक 25/12/2021 को, मुख्‍यमंत्री कार्यालय को दिनांक 25/08/2021 को, सांसद द ग्रेट श्रीमंत ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को 28/08/2021 को, क्षेत्रिय विधायक मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को 08/08/2021 को, कलेक्‍टर शिवपुरी को अनेक बार दिनांक 06/09/2021एवं 15/12/2021 को नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी को अनेक बार दिनांक 20/08/2021एवं 15/12/2021 को एवं पुलिस थाना देहात पुरानी शिवपुरी में 08/08/2021 को भी समस्‍या के निराकरण के लिये आवेदन दिये गये परन्‍तु आज दिनांक तक कोई सुनिवाई नहीं हुई है। समस्‍या का लंबे समय तक समाधान न होने तथा पुन: वर्षा प्रारम्‍भ होने के कारण जल भराव की समस्‍या पैदा होने के कारण दीनदयालपुरम के समस्‍त निवासियों द्वारा नगरपालिका निर्वाचन के लिये आगामी 13/07/2022 को होने वाले मतदान का ब‍हिष्‍कार करने का निर्णय लिया है कॉलोनी वासियों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि समस्‍या का निराकरण होने तक वह वार्ड न. 21 का चुनाव लडने बाले सभी प्रत्‍यासियों  से भी वोट मॉंगने बाले प्रत्‍याशी से कोई  मुलाकात नहीं करेंगें। निवासियों का यह भी कहना है कि, कॉलोनी की इतनी बडी समस्‍या जहॉं पर 200 से अधिक मतदाता रहते है तथा पिछली बार प्रत्‍येक निवासी का लग-भग दो लाख से अधिक नुकसान  हुआ जिसका नाममात्र का मुआबजा मात्र छ: हजार रूपये दिये गये तथा आज दिनांक तक अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों से बार-बार मिलने के बाद भी समस्‍या का कोई समाधान नहीं निकला है। इसलिये उन्‍हे मतदान के बहिष्‍कार के लिये मजबूर होना पड रहा है। निवासियों का यह भी कहना है कि, मतदान के बहिष्‍कार के बाद भी यदि कॉलोनी की समस्‍या का समाधान नहीं हुआ तो वह शांतिपूर्ण आन्‍दोलन करेंगें। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129