शिवपुरी। जिला खेल कराते संघ शिवपुरी एवं डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के जिला महासचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जून से 5 जून 2022 तक मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन- (KIO)ने बैडमिंटन हॉल गोविंदपुरा भोपाल में राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया पूरी कराते प्रतियोगिता मध्य प्रदेश खेल कराते संघ के अध्यक्ष सैंसुइ राजेंद्र सिंह तोमर एवं महासचिव सिहान महेश कुशवाह सर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई प्रतियोगिता में कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी (KIO)भोपाल संजीव जंगरा एवं भोपाल खेल अधिकारी जोश चोक उपस्थित रहे राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शिवपुरी जिला सहित 42 जिलों ने भाग लिया, प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले से 37 कराते खिलाड़ियों ने भाग लिया ,जिला शिवपुरी की टीम ,टीम कोच एवं जिला महासचिव हितेंद्र सिंह डांडे, टीम मैनेजर कुलदीप शाक्य, ऑफिस ऑफिशियल अरुण रजक, समीर खान सर, एवं अख्तर नाज़मी के साथ गई, जिला शिवपुरी की टीम ने राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता भोपाल में बालक बालिका वर्ग में 6 गोल्ड मेडल 6 सिल्वर मेडल 9 ब्रोंज मेडल टोटल 21 मेडल जीतकर जिला शिवपुरी का नाम रोशन किया, जिला शिवपुरी के कराते खिलाड़ियों को विजय होने पर तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर, श्री आरके सिंह सर, सलामत सर ,शकील सर, जिला खेल कराते संघ शिवपुरी के अध्यक्ष श्री हेमंत गुर्जर, कुलदीप डांडे सर, दीपक श्रीवास एवं जिला खेल अधिकारी शिवपुरी (डीएसओ) डॉ.के.के.खरे सर एवं शहर के गणमान्य लोगों ने कराते खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी विजेता खिलाड़ियों के नाम बालिका वर्ग में सिद्धि अग्रवाल -9 ईयर काता मैं गोल्ड मेडल, राधिका शर्मा- 14 ईयर कातामे गोल्ड मेडल, तुलसी राजावत 14-16 ईयर-40 केजी कूमीत मैं गोल्ड मेडल, कोपल जामदार ब्लैक बेल्ट कैटेगरी 16 से 17- 59 केजी कुमिते मैं गोल्डमेडल, कंगना शर्मा-7 ईयर काता मैं सिल्वर मेडल, चंचल राजपूत-7 ईयर में काता मैं सिल्वर मेडल, राधिका गोयल 14 से 16 ईयर- 35 केजी कातामैं सिल्वर मेडल, अंशिता श्रीवास्तव 14-16 ईयर- 35 केजी कुमिते मैं ब्रांच मेडल, पवित्रा महोबिया 14 से 16 ईयर में-40 केजी कुमितेमें ब्रोंजमेडल, शफीका खान ब्लैक बेल्ट कैटेगरी में 16 से 17 ईयर में- 59 केजी कुमितेमें ब्रोंज मेडल ,बालक वर्ग में करन रजक 17 से 18 ईयर में- 60 केजी कुमिते में गोल्ड मेडल, चंद्रदीप सिंह डांडे प्लस 18 में - 60 केजी कुमिते में गोल्ड मेडल, शशांक भार्गव -10 ईयर कातामें सिल्वर मेडल, समीर यादव प्लस 18 में-55 केजी कुमिते में सिल्वरमेडल, दानिश खान ब्लैक बेल्ट कैटेगरी में 16 से 18 ईयर प्लस 76 कुमिते मैं सिल्वर मेडल, राम धाकड़ - सेवन काता में ब्रोंज मेडल, धनंजय प्रजापति-10 ईयर काता में ब्रांच मेडल, कुनाल रजक 14-16 ईयर-40 केजी कुमिते मैं ब्रोंज मेडल, प्रताप राजावत 14-16-55 केजी कुमिते ब्रोंज मेडल, अरकम खान ब्लैक बेल्ट कैटेगरी 16-17- 15kg कातामैं ब्रांच मेडल, इन खिलाड़ियों ने भी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में एक से दो फाइट जीत कर जुझारू फाइट का प्रदर्शन किया रिधिमा डांडे, निहारिका डांडे, अन्नय तिवारी, जेदराइन ,मोहित यादव, मनु भार्गव ,सनी शर्मा ,निवेदिता शेजवार ,रिया खरे ,भूमि का खरे, अनन्या श्रीवास्तव ब्लैक बेल्ट कैटेगरी में ,रिहान खान ,अब्बू सलीम राइन, ऋषि जाटव, तेजस्विनी त्रिपाठी ,नंदिनी शर्मा,प्रांची यादव।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें