शिवपुरी। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से जयंती तक 23 जून से 6 जुलाई के बीच भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर तक पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरण अभियान चलायेगी। पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक वृक्षारोपण करेंगे। प्रत्येक बूथ पर डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि और सार्वजनिक स्थानों पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्त्रोत डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर 23 जून से व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर बूथ स्तर तक वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित करेगी। साथ ही आमजन को वृक्षारोपण के लिए प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान चलायेगी। 23 जून से शुरू होने वाला जनजागरण अभियान डॉ. मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई तक बूथ स्तर तक चलेगा। अभियान के दौरान कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का पुण्य स्मरण कर उनके चित्र एवं प्रतिमा स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। जिला केन्द्रों पर डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित विचार गोष्ठियों का आयोजन वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से होगा। साथ ही व्याख्यान मालाएं आयोजित होगी।
23 जून से 6 जुलाई के बीच चलने वाले जनजागरण अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए तालाब, कुंआ एवं अन्य जल स्त्रोतों में प्लास्टिक रहित अभियान चलायेंगे। विकास दंडोतिया जिला मीडिया प्रभारी बीजेपी ने यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें