नवजीवन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल के सफल तीन वर्ष पूर्ण, डायरेक्टर डॉ. अरविंद धाकड़ ने सभी से मिल रहे सहयोग के लिए कहा धन्यवाद
शिवपुरी। नवजीवन मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पिटल पोहरी बस स्टेंड रोड को 24 घंटे ट्रॉमा यूनिट एवं क्रिटिकल यूनिट सुविधा के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों के गठजोड़ ने आज नंबर वन पर पहुंचा दिया है।खास बात यह भी है की नवजीवन अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से जल्द ही इलाज शुरू होने वाला है। आज नवजीवन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल के लिए विशेष दिन है क्योंकि बेहतर इलाज के साथ इस अस्पताल को तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस बड़ी सफलता को लेकर नवजीवन हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ. अरविंद धाकड़ ने जिले के सभी लोगों के सहयोग व आर्शीवाद के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा की बेहतर इलाज उपलब्ध करवाना इनका लक्ष्य हैं और लोगों ने भरोसा करते हुए बाहर जाने की बजाए हमारे अस्पताल को इलाज के लिए चुना और वे स्वस्थ हो रहे हैं, इसी सफलता के साथ हास्पिटल निरंतर उंचाईयों को छू रहा है और शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्यसुविधा उपलब्ध करवा रहा है। डॉक्टर अरविंद धाकड़ ने कहा कि उनके हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को वह बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराते हैं। साथ ही यहां का स्टाफ, अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके अटेंडरों के साथ घर के सदस्य की तरह व्यवहार करता है। इस सफलता के पीछे सभी का सहयोग और साथ है।
एक छत के नीचे सभी इलाज
घोड़ा चौराहा बस स्टेंड पोहरी रोड शिवपुरी स्थित नवजीवन हॉस्पीटल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, मेडीसन, प्रसूति एवं स्त्री रोग, आर्थोपेडिक, शिशु एवं बाल रोग विभाग, नाक, कान, गला, डेंटल के विशेषज्ञ है। इसके साथ 24 घंटे ट्रॉमा केयर यूनिट एवं क्रिटिकल यूनिट की सुविधा, समस्त विशेषज्ञ चिकित्सक 24 घंटे उपलब्ध हैं। साथ ही अत्याधुनिक वातानुकूलित आपरेशन थियेटर, डिजिटल एक्सरे की सुविधा, कम्प्यूटराईज्ड पैथोलाजी की सुविधा, सेंट्रल कार्डियक मानिटरिंग एवं वेटीलेटर सहित मार्डन आईसीयू, वातानुकूलित जनरल वार्ड, डीलक्स वार्ड, सुपर डीलक्स वार्ड की सुविधा, हड्डी रोग एवं फैक्चर के इलाज की सुविधा है। इसके साथ ही अब मरीजों को जल्द ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें