शिवपुरी। त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए तीन चरणों के आवेदन की प्रक्रिया 6 जून को पूरी हो गई। इसमें जो नामांकन प्राप्त हुए उसमें जिला पंचायत के 25 वार्डों के लिए कुल 310 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 3 अस्वीकृत हुए हैं। अब 307 प्रत्याशी चुनाव लडेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अक्षय सिंह ने कहा की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कर ली गई हैं। अब त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन का मतदान आदि शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जायेंगे।
जिला पंचायत सदस्य के लिए ये आए आवेदन
जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें पुरुष 66, महिला 70 शामिल हैं।
जनपद पंचायत सदस्य के लिए कुल 625 आवेदन, इनमें पुरुष 269, महिला 356
जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 625 आवेदन आए हैं। इनका विवरण इस प्रकार हैं।
बदरवास में पुरुष 26, महिला 56 कुल 82
कोलारस में पुरुष 55, महिला 30 कुल 85
पोहरी में पुरुष 140, महिला 194 कुल 334
शिवपुरी में पुरुष 48, महिला 76 कुल 124
-
सरपंच के लिए कुल 1615 आवेदन आए हैं, पुरुष 717, महिला 898 विवरण इस प्रकार है।
बदरवास में पुरुष 51, महिला 62, कुल 113
कोलारस में पुरुष 65, महिला 104, कुल 169
पोहरी में पुरुष 493, महिला 604, कुल 1097
शिवपुरी पुरुष 108, महिला 128, कुल 236
-
पंच के लिए कुल 3997 आवेदन प्राप्त हुए इनमें से पुरुष महिला विवरण इस प्रकार हैं।
बदरवास पुरुष 408, महिला 543, कुल 951
कोलारस पुरुष 345, महिला 510, कुल 855
पोहरी में पुरुष 633, महिला 798, कुल 1431

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें