Responsive Ad Slot

Latest

latest

"शिक्षा-कुंभ " एजुकेशन फन फेयर का आयोजन मानस भवन में 26 जून रविवार को होगा

गुरुवार, 23 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
एजुकेशन सेमिनार में एक्सपर्ट द्वारा   कैरियर  गाइडेंस 
फ्री एंट्री के साथ लकी ड्रा, फन गेम्स में गिफ्ट सारा दिन गिफ्ट जीतने का मौका व फ़ूड जोन आदि
शिवपुरी।  शैक्षिणक सत्र 22-23 में प्रवेश के उद्देश्य से छात्रों व अभिभावको की सुविधा हेतु, एक ही मंच पर शिवपुरी शहर की सभी अग्रणी शिक्षण संस्थानों के सहयोग से "शिक्षा-कुंभ" एजुकेशन फेयर-22  का आयोजन ओमकार इवेंट द्वारा किया जा रहा है। शिक्षा-कुंभ में शिवपुरी शहर की सभी अग्रणी संस्थानो के प्रतिनिधि द्वारा छात्रों को आबश्यक जानकारी उपलब्ध की जाएगी । छात्रों को भी सुविधा रहेगी जिससे वो एक ही छत के नीचे सभी क्षेत्र की संस्थाओं को विजिट कर सकेंगे। शिक्षा- कुंभ में स्कूल, कॉलेज, आई टी आई व सभी तकनीकी कॉर्स की संस्थानों के साथ कंप्यूटर ट्रेनिग इंस्टीट्यूट , एजुकेशन से जुड़ी बारीक जानकारी भी सेमिनार में दी जाएगी । सभी संस्थानों द्वारा ऑन स्पॉट प्रवेश फॉर्म भरने पर फीस में उचित डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
इसके अलावा सभी छात्रों हेतु फन गेम, लकी ड्रा व फ़ूड जोन में से किसी एक फ्री कूपन का उपयोग भी कर पाएंगे।
जिसमे सुबह 2 घंटे सेमिनार होगा जिसमें कैरियर गाइडेंस दिया जाएगा। इसके बाद सुबह 10 से शाम6 बजे तक एजुकेयर फन फेयर होगा। 
जिसमे हर घंटे के अंतराल से गेम्स व क्विज़ में गिफ़्ट जीतने का  अवसर मिलेगा। शाम 6 बजे लकी ड्रा खुलेगा  जिसमे 10 भाग्यशाली विजेताओं को उपहार जीतने का अवसर मिलेगा। शिक्षा-कुंभ एजुकेशन फेयर में  शहर की जागरूक अग्रणी संस्थान हिस्सा ले रही है-
स्कूल:
 गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल, शिवपुरी पब्लिक स्कूल, गणेशा बलेस्ड पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल,ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल, इनोवेटिव स्कूल,  किड्जी आई-2 खिन्नी नाका, वैभव पब्लिक स्कूल,एस एस डी एक्सीलेंस स्कूल, ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल, जीनियस स्कूल, ज्ञान स्थली पब्लिक हाई स्कूल
कॉलेज/ आईटीआई:
मेट कॉलेज, रेडियंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, ब्राइट कंप्यूटर, सहारा आई टी आई, वैभव कंप्यूटर , कैपिटल कंप्यूटर, माँ वैष्णवी प्रा. आई टी आई, नमन आई टी आई, ओमगुरु आई टी आई, 
कोचिंग: नालंदा अकादमी, यूनिक ट्यूटोरियल, कैरियर ग्लो 
फन पार्टनर: निष्का सेल्स, द विन्सेट रेस्टोरेंट फ़ूड पार्टनर, टूनवाल इलेक्ट्रिक बाइकशिक्षा कुंभ में हिस्सा लेने हेतु शीघ्र सम्पर्क करें। 
6262635050, 8839790978

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129