अन्नी शर्मा अब वार्ड 10 से अपनी पत्नी बबीता शर्मा और वार्ड 18 से छोटे भाई देवेंद्र शर्मा लल्लू की पत्नी अंजलि के साथ अध्यक्ष की राह चलेंगे।
कलेक्टर के सामने जिला बदर की आज सुनवाई
एक समय द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के सांसद प्रतिनिधि रहे अन्नी को जिला प्रशासन ने नोटिस थमाया हैं। उनके घर पर नोटिस चस्पा करके कई अपराधों को गिनाते हुए उन्हें जिला बदर करने की चेतावनी दी हैं। कलेक्टर ने आज अन्नी को अपना पक्ष रखने का समय दिया हैं, शाम तक तय होगा कि अन्नी पर कारवाई होती हैं या नहीं। उनका कहना हैं की उन पर कोई केस लंबे समय से दर्ज नहीं हैं और कभी थे वे सब बारी होकर खत्म हो चुके इसी तरह 302 के केस का उल्लेख हैं वह अन्नी के अनुसार कभी उन पर दर्ज ही नहीं हुआ। साथ ही बीते समय में भाजपा ने जो जिला बदर की कारवाई की थी उसे जबलपुर कोर्ट से खारिज किया गया था। अन्नी ने कहा की जब भी चुनाव आते हैं उनकी घेराबंदी की जाती हैं जनता सब जानती हैं ये किसके इशारे पर हो रहा हैं, राजनीति में यह सब ठीक बात नहीं। कुल मिलाकर आज तय होगा की अन्नी नगर में रहकर चुनाव लडेंगे या बाहर जाना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें