गुना। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध हथियारों के विरुद्ध गुना पुलिस ने एक बडी कार्यवाही को अंजाम दे डाला हैं। घातक हथियारों की तस्करी करते हुये शातिर तस्कर .32 बोर की 03 देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया हैं साथ ही दो अन्य आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की 02 देशी पिस्टल व 02 जिंदा राउण्ड बरामद हुए हैं। बता दें की गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसी सिलसिले में गत दिनांक 04 जून 2022 को बजरंगगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल व उनकी टीम द्वारा बडी कार्यवाही करते हुये घातक हथियारों की तस्करी कर रहे कुख्यात हथियार तस्कर अभिषेक भार्गव उर्फ मीनू भार्गव पुत्र रमेश भार्गव उम्र 32 साल निवासी सीताराम कॉलोनी गुना, सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करजिनके कब्जे से कुल 05 नग देशी पिस्टल 0.32 बोर व 02 जिंदा राउंड बरामद करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की गई है।
ऐसे मिली सफलता
गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि बजरंगगढ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से अवैध पिस्टल की सप्लाई करने आया हुआ है । उक्त मुखबिर सूचना पर तुरंत कार्यवाही करने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह एवं सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में बजरंगगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल व उनकी टीम को उक्त व्यक्ति को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिए । जिस पर बजरंगगढ थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करने हेतु मुखबिर के बताए स्थान बॉम्बे क्रेशर के पास सौंठी गांव के रास्ते पर एबी. रोड के पास पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति पुलिस फोर्स को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर धर दबोचा । पुलिस द्वारा जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक भार्गव उर्फ मीनू भार्गव पुत्र रमेश भार्गव उम्र 32 साल निवासी सीताराम कॉलोनी गुना का होना बताया । जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक बैग में रखी 03 देशी पिस्टल (32 बोर) मय मैग्जीन बरामद हुई । जिससे हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि उक्त पिस्टलें बुरहानपुर के सिगलीगरों से दस-दस हजार रुपये प्रतिनग के हिसाब से खरीद कर लेकर आना तथा गुना, अशोकनगर इत्यादि इलाकों में 25 से 30 हजार रुपये प्रतिनग के हिसाब से बेंच देता हूं । उक्त घटना पर से आरोपी अभिषेक भार्गव के विरुद्ध थाना बजरंगगढ में अप.क्र. 159/22 धारा 25(1-ए),25(7) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार आरोपी अभिषेक भार्गव अवैध हथियार की तस्करी कर हथियार खरीदने-बेचने का धंधा करता है, जिससे चार माह पूर्व भी थाना धरनावदा में 04 पिस्टल बरामद करके प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था ।
अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही के इसी क्रम में गत दिवस मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंगगढ थाना क्षेत्र के बरखेडागिर्द व सतनपुर के रास्ते पर आरोपी शिवराज सिंह पुत्र लल्लीराम यादव उम्र 37 साल निवासी छवडा कालोनी गुना को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 32 बोर की एक देशी पिस्टल मय जिंदा राउण्ड जप्त की गई है जिसके विरुद्ध थाना बजरंगगढ में अप.क्र. 160/22 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
इसी प्रकार बजरंगगढ थाना क्षेत्र में महर्षि आश्रण के पास हिलगना से आरोपी मनोज रघुवंशी पुत्र गोविन्द रघुवंशी उम्र 42 साल निवासी विवेक कॉलोनी कैंट गुना को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से32 बोर की एक देशी पिस्टल मय जिंदा राउण्ड जप्त की गई है जिसके विरुद्ध थाना बजरंगगढ में अप.क्र. 161/22 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कुख्यात हथियार तस्कर अभिषेक भार्गव को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है जिससे उसके अवैध हथियार के नेटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ जहां जहां पर उसने पिस्टल बेंची है उनसे पिस्टल बरामद करने की कार्यवाही की जाएगी ।
गुना पुलिस की इस कार्यवाही में बजरंगगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, उनि मसीह खांन, सउनि. उदयपाल सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक धर्मवीर सिंह, प्रधान आरक्षक अजेन्द्र पाल, प्रधान आरक्षक शिवदयाल वर्मा, प्रधान आरक्षक संदीप खटीक, प्रधान आरक्षक धारा सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सेलर, आरक्षक राघवेन्द्र बुंदेला, आरक्षक रवि गुर्जर, आरक्षक रवि राठौर, आरक्षक सूर्यप्रताप सिंह, सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक धीरेन्द्र राजावत एवं आरक्षक सुशील रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें