Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: द ग्रेट श्रीमंत सिंधिया लाए 31 करोड़ का बायो सीएनजी प्लांट, लाल टिपारा गौशाला को मिली सौगात

सोमवार, 13 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री द ग्रेट श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक और बड़ा तोहफा आमजन को दे दिया है। उन्हीं के प्रयासों से ग्वालियर को एक और बड़ी सौगात 31 करोड़ का बायो सीएनजी प्लांट लाल टिपारा गौशाला को मिल गया है। ग्वालियर लाल टिपारा गौशाला में सीएनजी का 31 करोड़ का प्लांट की सौगात देने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीते रोज अंगवस्त्र पहनाकर अभिनन्दन किया गया। मुरार स्थित लाल टिपारा गौशाला के स्वामी श्री ऋषभ देवआनंद जी महाराज, बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा द्वारा यह स्वागत किया गया। लाल टिपारा गौशाला के स्वामी श्री ऋषभदेवानन्द जी ने कहा कि आईओसीएल कंपनी द्वारा सीएसआर फंड द्वारा 100 टन कैपेसिटी का बायोगैस सीएनजी प्लांट की स्वीकृति प्रदान की गई है।इसी के साथ लाल टिपारा गौशाला में सीएनजी प्लांट लगाए जाने की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है जिसके तहत आज आईओसीएल उनकी टीम द्वारा आज गौशाला पहुंचकर गोबर का सैंपल लिया गया एवं बायोगैस सीएनजी प्लांट की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है।
बायोगैस सीएनजी प्लांट जैसे विशेष प्रकल्प से निराश्रित गौमाताओं की गौशाला स्वावलंबी होगी और शहर के वाहन इसके इस्तेमाल से धुंआ मुक्त हो पाएंगे तथा आसपास के हजारों हेक्टेयर भूमि जहर मुक्त होगी तथा ग्वालियर वासियों को विष मुक्त आहार मिल पाएगा। इस प्रकल्प हेतु श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा श्रीकृष्णयान संतो द्वारा इस विशेष प्रकल्प बायोगैस सी एन जी प्लांट हेतु 31 करोड़ दिलाने के लिए श्रीमन्त सिंधिया जी को साधुवाद दिया। इसी प्रकार के प्लांट हर संभाग में लगाया जाए तो इससे निराश्रित गौवंश की समस्या से निजात मिल पाएगा एवं सड़क पर होने वाले और रोड एक्सीडेंट में कमी आएगी तथा जो प्राकृतिक खेती है जैविक खेती है या जीरो बजट खेती है इस प्रकल्प में विशेष गति मिल पाएगी जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है नया भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत, प्रदूषण मुक्त भारत का सपना साकार हो पायेगा। याद रहे की इंदौर में करीब 18 करोड़ का एक बायो गैस प्लांट स्थापित होने जा रहा है जिसमें कचरे और गोबर से सीएनजी तैयार की जाएगी। उसकी तुलना में ग्वालियर का यह प्लांट दो गुना कहा जा सकता हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129