शिवपुरी। नगर पालिका परिषद के लिए पार्षद चयन में जिन्हे टिकिट मिला वे तो फिलहाल फूले नहीं समा रहे लेकिन आगे की राह में टिकिट से निराश लोगों ने निर्दलीय तालठोककर भाजपा की मुश्किल बढ़ाने का इशारा कर दिया है। पार्टी के झंडे को बीते कई सालों से थामे इस बार बागी हुए हैं। उनकी उम्मीद टूटी हैं तो वे मैदान में निर्दलीय कूद बैठे हैं। भोपाल दांगी और श्याम परिहार ने तो इस्तीफा तक सौंप दिया हैं। अब पूर्व पार्षद रहे श्याम परिहार वार्ड 36 से निर्दलीय मैदान में हैं। श्याम पूर्व पार्षद रहे हैं और जनता के बीच रहकर काम करते आए हैं जिसके चलते पहले भी उन्हें जनता ने ही मैदान में उतारा था। अब वार्ड 36 से पारुल प्रतीक शर्मा भाजपा की प्रत्याशी हैं।इधर पूर्व पार्षद शकुन सुजान भदौरिया वार्ड नंबर 28 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म जमा कर चुकी हैं। मैनेजमेंट की माहिर भदौरिया इस बार निर्दलीय मैदान में हैं। वार्ड 28 से ताराचंद राठौर को भाजपा ने टिकिट दिया हैं।
ये ही हाल वार्ड नंबर 1 का हैं यहां से पूर्व पार्षद रहे गोपाल यादव मैदान में उतर पड़े हैं, जिन्हे एक समय ओमप्रकाश खटीक ने राजनीति का ककहरा सिखाया था और पार्षद बनबाया था अब वे निर्दलीय ताल ठोक बैठे हैं। उनका मुकाबला भाजपा के अमरदीप शर्मा मंशापूर्ण से हैं, युवा और साफ सुथरी छवि, मैनेजमेंट उनका प्लस प्वाइंट है।
यही स्थिति वार्ड क्रमांक 33 से हुई हैं। पूर्व पार्षद और शालीन व्यवहार वाले मथुरा प्रसाद प्रजापति की धर्मपत्नी रामश्री प्रजापति भी चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया हैं। इस वार्ड से भाजपा ने रबीना इस्माइल बेगम को टिकिट दिया हैं।
एक और भाजपा टिकिट प्रत्याशा की बात करें तो वार्ड क्रमांक 31 से एड. प्रियंका जितेन्द्र समाधिया ( LLB,LLM) ने भाजपा से टिकिट न मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड क्रमांक 31 से अपना नामांकन दाखिल किया हैं। इस वार्ड से पूर्व पार्षद पंकज की पत्नी मीना को भाजपा ने टिकिट दिया हैं।
कुलमिलाकर अभी फार्म वापसी तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इतना तय हैं की घर के रूठे सदस्यों को भाजपा मनाने में कामयाब नहीं हुई तो घर के भोरे से आंख फूटने का खतरा बना रहेगा। इसी तरह मदन मट्टू सेजवार ने वार्ड नम्बर 35 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंकी है। इनकी पत्नी ममता सेजवार भारतीय जनता पार्टी से पूर्व पार्षद रही हैं। अब भाजपा ने वार्ड 35 से कमल किशोर वासु खटीक को टिकिट दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें