
धमाका अलर्ट: वार्ड 36 की द्वारकापुरी में जल भराव से नाराज़ लोग बोले, नहीं करेंगे मतदान
शिवपुरी। नगर की वार्ड 36 स्थित करोंदी और वन विहार कॉलोनी से लगी द्वारकापुरी कॉलोनी के करीब 80 लोग वोट नहीं डालेंगे, ऐसा उनका कहना हैं। कॉलोनी में जल भराव से परेशान इन लोगों ने कहा की किसी भू माफिया ने पानी निकासी वाली 40 फीट जगह पर कब्जा कर लिया नतीजा यह हैं की साल भर नालियां जाम रहती हैं। जबकि बरसात में कॉलोनी के घरों में कमर तक पानी भर जाता है। लोगों ने बताया की नपा को सभी tex भरते हैं। कॉलोनी स्वीकृत हैं लेकिन विकास के दावे औंधे मुंह हैं जिससे कॉलोनी जलमग्न होती है। लोगों ने पार्षद पर आरोप लगाए और नेताओं से लेकर अधिकारियों की सुनवाई की बात भी कही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें