
धमाका ग्रेट: तीन सवारी मिले 46 बाइक सवार पकड़े गए तो ट्रैफिक थाना बना बाइक शो रूम
शिवपुरी। किसी भी अव्यवस्था में सुधार के लिए समय समय पर कारवाई होनी जरूरी है शायद ट्रैफिक इंचार्ज सिंघम रणवीर यादव इस बात को भली भांति समझते हैं। ये ही कारण हैं की वे आकस्मिक अभियान चलाते हैं और अपेक्षित परिणाम मिल जाते हैं। नगर में आज ट्रेफिक पुलिस ने तीन सवारी वाहन चालकों को निशाने पर लिया। चौराहे से जो भी तीन सवारी बैठाकर निकला उसे ट्रैफिक पुलिस ने धर दबोचा और बाईकों को ट्रैफिक थाने ले जाया गया। नतीजे में ट्रैफिक थाना किसी बाइक के शोरूम की तरह नजर आने लगा। ट्रैफिक कप्तान यादव ने कहा की बाइक पर दो ही सवारी बैठाकर चलें अगर तीन सवारी पकड़े गए तो चालानी कारवाई की जाएगी। इसलिए आदत सुधार लीजिए बाइक, स्कूटर को ऑटो मत बनाइए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें