ग्वालियर। शेरू क्लासिक आर्म्रेसलिंग प्रतियोगिता में 4 मेडल ग्वालियर के नाम हो गए हैं। प्रतियोगिता दिनांक 17 से 22 जून तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुई। शेरू क्लासिक आर्म्रेसलिंग चैंपियनशिप में ग्वालियर ने 4 मेडल प्राप्त किए। जिसमें स्वर्ण पदक सचिन गोयल ने अपने नाम किया। वही रजत पदक विजेता रहे सुजीत माहौर, अरविंद रजक एवं श्वेता राजावत। संस्था के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे एवं सचिव दीपक तोमर ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें