Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: नगर स्थित समपार फाटक 59 पर लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान में जनता को किया जागरूक

गुरुवार, 9 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर स्थित समपार फाटक 59 पर आज दिनांक 09/06/22 को
लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनता को समझाइश दी गई। उन्हें बताया गया कि किस तरह फाटक पर ट्रेन आते समय रुकना हैं जिससे खतरा न रहे। इस दौरान SM/SVPI आर एस मीना, TI/SVPI जीआर धाकड़  SI/RPF आरएस पांडे SSE/ P.Way उज्वल कुमार ने समपार फाटक 59 पर लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनता को समझाइश दी। आपको बता दें की पश्चिम मध्य रेल, लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान चला रहा है। जिंदगी समय से ज्यादा कीमती है, गेट खुलने के बाद ही समपार पार करें, इस बिंदु को ध्यान में रखकर अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस (09 जून ) के उपलक्ष्य में रोड यूजर्स को जागरूक करने के लिए मण्डल की संरक्षा टीम द्वारा मण्डल शिवपुरी ने विशेष समपार जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न समपार फाटकों को पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देते हुए लोगों में जागरूकता लाई गई।
रेल समपार फाटक बंद होने पर रुकिये, जबरदस्ती मत करिए। फाटक खुलने पर ही उसे सावधानी पूर्वक पार करिये।
ट्रेन की गति का अनुमान न लगाएं, यह आप के अनुमान से अधिक है, आती हुई ट्रेन के हॉर्न की आवाज पर ध्यान दें। कोई ट्रेन तो नहीं आ रही, यह सुनिश्चित होने पर ही रेल समपार को पार करें। रेलवे ट्रैक पर पहला अधिकार रेल का है, उसे पहले निकलने दें आदि लेवल क्रॉसिंग पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देते हुए सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया गया।
 इसके साथ ही संरक्षा टीम द्वारा समपार फ़ाटक पर जाकर सावधानी सम्बन्धी जानकारी युक्त पम्फलेट बांटकर तथा पोस्टर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से भी समपार फाटक पार करने संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि मानव रहित सभी फाटकों को समाप्त कर दिया गया है तथा मानव सहित फाटकों में से व्यस्ततम फाटकों को भी खत्म (एलिमिनेट) करने का कार्य लगातार जारी है। मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय ने आम जनता, सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों से अपील की है कि वह सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर समपार फाटक पर संभावित दुर्घटनाओं को रोकने में अपना योगदान दें।


  

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129