
मंगलम रक्त ग्रुप के प्रमुख अमित खंडेलवाल ने वार्ड 5 से भरा नामांकन
शिवपुरी। नगर के वार्ड 5 से जानेमाने व्यवसाई अमित खंडेलवाल ने नामांकन पत्र आज भर दिया हैं। मंगलम रक्त ग्रुप के माध्यम से जिले में ही नहीं बल्कि सुदूर इलाकों में रक्तदान करवाकर जरूतमंदों की मदद करने वाले अमित खंडेलवाल ने नगर का व्यवसायिक इलाके से नामांकन दाखिल किया हैं। इधर व्यवसाई तरुण अग्रवाल और ओमी जैन भाजपा से टिकिट के दावेदार हैं, अब तक सूची नही आई हैं। जबकि वार्ड 5 से ही दिनेश गर्ग गुड्डे ने भी बीते रोज ताल ठोकी हैं और नामांकन दाखिल किया हैं। इस वार्ड में व्यापारी और उनके नाते रिश्तेदार झड़ी लगाकर जिसे भी वोट देते हैं वह विजय हासिल करता रहा हैं। कुल मिलाकर दिग्गजों के बीच जंग दर्शनीय होगी और परिणाम रोचक ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें