शिवपुरी। नगर पालिका चुनाव में यूं तो अनेक प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन कुछ अजब गजब स्थिति भी देखने को मिल रही है। बात वार्ड 6 की करें तो इस वार्ड की निर्दलीय प्रत्याशी सुमन पत्नी अजय शर्मा की ससुराल इसी वार्ड में है तो दूसरी तरफ मायका भी वार्ड 6 में ही है। यानि की अपने वार्ड की बहु भी बेटी भी सुमन शर्मा हैं। उनकी ससुराल नाई की बगिया में है जबकि मायका खारा कुआ कस्टम गेट पर है, यही वजह हैं की उन्हें दोनों तरफ से लोगों का स्नेह मिल रहा है। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें