आप भी रहिए सावधान: शर्मा
अभी गर्मी अधिक है इसलिए ठंडक महसूस कर अक्सर कीड़े कांटे बगीचे में आ जाते हैं, लोग सावधानी रखें और बरसात के पूर्व घर के बगीचों में पर्याप्त सफाई और रोशनी रखें।
तो इस नंबर को कीजिए डायल
अंधकार दूर कर नपा लगाए प्रकाश उपकरण
बता दें की सुनील शर्मा का निवास महल की बाउंड्री से लगा हुआ हैं। यहां अक्सर सांप निकलते हैं। ऐसे में सड़क पर प्रकाश उपकरण होना जरूरी हैं। यहां के बिजली के पोल पर नपा को प्रकाश प्रबंध करना चाहिए। शर्मा ने सीएमओ शैलेश अवस्थी से दोनो पोल पर उपकरण लगवाने का अनुरोध किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें