Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: महल से 6 फीट लंबे घोड़ा पछाड़ ने की पेट्रोल पंप व्यवसाई सुनील शर्मा सोनू के महल कॉलोनी निवास पर एंट्री, पाइप में जा घुसा, रेस्क्यू एक्सपर्ट नरेंद्र ने पकड़कर नेशनल पार्क में छोड़ा, नहीं लगे नपा के प्रकाश उपकरण, अक्सर निकलते यहां सांप

शुक्रवार, 3 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम कांट्रेक्टर एवम पेट्रोल पंप व्यवसाई सुनील शर्मा सोनू के महल कॉलोनी निवास पर बीते रोज आईबी महल परिसर से एक घोड़ा पछाड़ सांप निकलकर घर की तरफ आ गया, आसपास लोग खड़े हुए थे इसलिये वह पड़ोसी तनेजा जी के पाइप में जा घुसा। बाद में फॉरेस्ट विभाग के रेस्क्यू एक्सपर्ट नरेंद्र ओझा को मौके पर बुलाया। जिन्होंने पाइप में गर्म पानी डालकर उसे बाहर आने पर मजबूर किया। इस रेस्क्यू में 1 घंटे लगे लेकिन उसको सुरक्षित काबू में कर ओझा जी अपने साथ ले गए और नेशनल पार्क में छोड़ दिया। शर्मा ने बताया की महल (आईबी ऑफिस) की दीवार से लगभग 6 फ़ीट से बड़ा एक सांप दोपहर बगीचे में आ गया और पड़ोस में तनेजा जी के पाइप में बैठ गया। किसी तरह के खतरे को भांपते हुए एक परिचित से फारेस्ट की रेस्क्यू टीम के एक सदस्य श्री नरेन्द्र ओझा जी का नंबर मिला, उनसे संपर्क किया तो वह मदद के लिये तुरंत आ गए और एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया। उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद।
आप भी रहिए सावधान: शर्मा
अभी गर्मी अधिक है इसलिए ठंडक महसूस कर अक्सर कीड़े कांटे बगीचे में आ जाते हैं, लोग सावधानी रखें और बरसात के पूर्व घर के बगीचों में पर्याप्त सफाई और रोशनी रखें।
तो इस नंबर को कीजिए डायल 
जब भी रेस्क्यू की जरूरत हो श्री नरेन्द्र ओझा जी के मोबाइल न. 97521 47288 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 
अंधकार दूर कर नपा लगाए प्रकाश उपकरण
बता दें की सुनील शर्मा का निवास महल की बाउंड्री से लगा हुआ हैं। यहां अक्सर सांप निकलते हैं। ऐसे में सड़क पर प्रकाश उपकरण होना जरूरी हैं। यहां के बिजली के पोल पर नपा को प्रकाश प्रबंध करना चाहिए। शर्मा ने सीएमओ शैलेश अवस्थी से दोनो पोल पर उपकरण लगवाने का अनुरोध किया। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129