शिवपुरी। महान शिक्षाविद प्रोफ़ेसर स्व. चंद्रपाल सिंह सिकरवार की 7 वीं पुण्यतिथि पर 06 जून को शहर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा प्रोफेसर स्व. चंद्रपाल सिंह सिकरवार के पुण्यस्मरण के साथ कर्मचारी भवन में प्रातः 07:30 बजे भावांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. इस अवसर पर अमृतवाणी पाठ होगा एवं प्रोफेसर स्व. सिकरवार के त्याग, साधना और एकनिष्ठ समर्पण से परिपूर्ण रहे जीवनवृत्त को "विचार-कणिका'' के माध्यम से शिवपुरी जिले के प्रतिष्ठित पत्रकार श्री संजीव बाँझल जी द्वारा रखा जाएगा।
गौरतलब है कि शिवपुरी में अंग्रेजी के प्राध्यापक के रूप में 40 वर्ष के लंबे कालखण्ड तक अपना सारा जीवन शिक्षा, देश और समाज के लिए समर्पित कर देने वाले प्रोफेसर स्व. चंद्रपाल सिंह सिकरवार का 06 जून 2015 को अंतिम प्रयाण हुआ था। आदर्श प्राध्यापक के रूप में शिक्षकीय दायित्वों को जिस प्रतिबद्धता के साथ जीवन पर्यंत उन्होंने निभाया उसके चलते अंचल के लोग उन्हें असीम श्रद्धा और आदर के साथ याद करते हैं। अंचल के विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण के सपनों को साकार करने, उन्हें संस्कारित करने और उनका भविष्य संवारने के लिए वे जीवन भर यहाँ के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान करते रहे. महान शिक्षाविद प्रोफेसर स्व. चन्द्रपाल सिंह सिकरवार की पुण्यतिथि पर 06 जून को प्रातः 07:30 बजे कर्मचारी भवन में आयोजित 'भावांजलि कार्यक्रम' में सम्मिलित होने का आव्हान आयोजन समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें