शिवपुरी। मुहम्मदाबाद यूपी के ख्यातिनाम हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक सूफी हजरत बांसी वाले बाबा के ग्राम मुहम्मदाबाद में सोलहवां रोजा उर्स मुबारक बड़ी अकीदत के साथ मनाया जायेगा। हिंदुस्तान के जानेमाने कव्वालों के बीच यहां जवाबी मुकाबला होगा। दो साल कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से 7 जून को उर्स मनाया जा रहा है। इसकी तैयारी उर्स कमेटी ने जोरशोर से शुरू कर दी है। उर्स मुबारक में शिवपुरी जिले के सैकड़ों भक्त जायेंगे। इस कार्यक्रम में शिवपुरी ही नहीं बल्कि देश के कोने -कोने से अकीदतमंद शामिल होंगे। सूफी हजरत हमीद खां रहमतुल्लाह अलैह उर्फ बांसी वाले बाबा का सोलहवां एक रोजा उर्स मुबारक 7 जून को बड़ी अकीदत के साथ मनाया जाएगा। उर्स मुबारक की जानकारी देते हुए सज्जादानशीन हाजी अब्दुल मजीद खां साहब ने बताया कि दो साल के बाद एक बार फिर से 7 जून को एक रोजा उर्स मुबारक मनाया जाएगा। उर्स में देश के नामचीन कव्वाल अनवर जानी मुंबई और सब्बीर ताज नागपुर के बीच जवाबी कव्वाली मुकाबला होगा। इस दौरान उर्स कमेटी व्यवस्थापक हाजी मुबीन अहमद ने बताया कि तिलावते कुरआन जनाब मौलवी इरफान मुम्मदाबादी करेंगे जबकि निजामत मौलाना हाजी शहाबुद्दीन बिहार करेंगे। उर्स के जेरे हिमायत मोहसिन खान करेगे। उर्स मुबारक की शुरूआत सुबह कुरानख्वानी से होगी। दोपहर में लंगर का आयोजन किया जाएगा। रात दस बजे से जवाबी कव्वाली मुकाबला होगा। उर्स मुबारक की तैयारियों की जिम्मेदारी हाफिज अब्दुल जब्बार साहब, प्रवीण महेश्वरी, पंकज महेश्वरी, ममता गुप्ता, अनिल सरीन, पंकज भोपाल, अल्ताफ खान भोपाल, विनोद भाटिया, रहीश भाई, सईद सिंगिया, हाजी फिरोज, समद खान, दिनेश चंद्र महेश्वरी मुरैना निभाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें