
धमाका बड़ी खबर: पुराने बस स्टेंड पर खड़ी बाइक से 7 हजार सामान से भरा बैग उठाकर इस तरह भागे बदमाश
शिवपुरी। नगर के प्राइवेट बस स्टेंड के पास सड़क पर सामान से लदी खड़ी बाइक से दो लुटेरे सामान का बैग उठाकर फरार हो गए। सहायता केंद्र से कुछ दूरी पर दिन दहाड़े कुछ देर पहले यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई।दुस्साहसी युवक माधव चौक की तरफ फरार हुए। बैग में ब्रजेश शिवहरे का सात हजार रुपए का परचूनी का सामान था। वह वाहन पर सामान रखकर कुछ लेने किसी दुकान पर गया तभी बाइक सवार रुके और बैग उठाकर फरार हो गए। एक युवक बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा जबकि दूसरे ने बैग उठाया और भाग निकला।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें