पहला मामला ग्राम राजगढ़ का
तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ में जनपद कोलारस के वार्ड क्रमांक 4 से सदस्य के प्रत्याशी एवम सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी के प्रभारी प्रहलाद यादव के भांजे पर बीती रात जानलेवा हमला करते हुए वाहन से कुचलने के प्रयास का मामला सामने आया हैं। यादव ने बताया कि रवि पुत्र बैजनाथ यादव जो अपना प्रचार वार्ड में कर रहा था। उसी समय वार्ड में दूसरा प्रत्याशी शिवकुमार चौहान पुत्र बाबू सिंह चौहान अपने समर्थकों के साथ आया और गाली—गलौंज करने लगा। इस दौरान शिवकुुमार ने कहा कि तू पाली—राजगढ़ में चुनाव—प्रचार करने कैसे आया है। इसी बात पर शिवकुमार चौहान ने अपनी कार रवि पर चढ़ा दी जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच—बचाव किया। गंभीर अवस्था में रवि को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज किया हैं।
-
दूसरा मामला ग्राम गिंदोरा का
ग्राम पंचायत गिन्दौरा में कल रात सेन परिवार सहित निर्वाचित सरपंच के परिवार पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने 7 आरोपियों के विरोध केस दर्ज किया हैं। कल रात लगभग 10 बजे युधिष्ठिर सिंह, अशोक सिंह , भास्कर सिंह , अमित, राहुल , राकेश, लल्लू आदि लोगों ने एक साथ हमला करके रामवीर सेन, प्रैम बाई सेन, रंजीत सेन, बुथिया सेन की मारपीट करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच ओमबती बाई, शैतान सिंह के परिवार के लोगों को मार मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसमें सबसे ज्यादा चोट वीरेन्द्र सिंह को आई। उनके सर में लगभग 8- 10 टांके आये और पैर की हड्डी चूर चूर हो गई । प्रवेश को भी काफी चोटें आई हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें