Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: नोहरिकला के 80 फीट गहरे कुएं में 3 दिन पहले जा गिरे सांड को विहिप, बजरंगदल ने हाई ड्रा से ऐसे सकुशल बाहर निकाला, नपा की टीम कल कुएं में झांककर लौट आई थी, बोली केसे भी नहीं निकलेगा सांड

शनिवार, 4 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका सीमा वाली नोहरिकलां के सूखे कुएं में बीते तीन दिन से गिरा नंदी सांड आज सकुशल बाहर निकाल लिया गया। विहिप और बजरंगदल के जांबाजों ने जिला मंत्री विनोद पुरी के नेतृत्व में इस सांड के लिए पहले हाइड्रा की व्यवस्था की जिसके बाद उसे सकुशल बाहर निकाला। दरअसल इस सांड को उसी कुएं के पास जारी एक भागवत में शामिल श्रद्धालुओं ने देखा। भगवान से सांड की सलामती की दुआ मांगने लगे। नगर पालिका से लेकर कलेक्टर तक को सूचित किया। पुरी ने बताया कि शुक्रवार को नपा का अमला मौके पर गया, कोतवाली टिआई आदि ने सांड की लोकेशन ली और थक हारकर लोट आए की उसे कैसे भी नहीं निकाला जा सकता। तब ग्रामीणों ने विहिप बजरंग दल से संपर्क किया जिसके बाद आज विनोद पुरी, आदि मौके पर गए और हाई ड्रा साथ ले गए। मौके पर बच्चे व ग्रामीण जमा थे। जेसे ही सांड को बाहर निकाला लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। इधर सांड जेसे ही बाहर आया रस्सियों से पैर खुद निकाले और दौड़ लगा दी। कुलमिलाकर नाकाम नपा का काम विहिप बजरंगदल ने सफलता से कर दिखाया। ग्रामीणों ने टीम का माला पहनाकर स्वागत किया। 
गाय के पीछे भागते जा गिरा था कुएं में
ग्रामीणों की माने तो उक्त सांड गाय के पीछे भागते समय रास्ते के कुएं में जा गिरा। कुएं का मुख खुला हुआ था। 
ये बोले विनोद पूरी
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शिवपुरी द्वारा नोहरी बार्ड no 1  में लावारिश नंदी को 80 फुट गहरे कुआ में 48 घंटे से डाला हुआ था जिसकी सूचना  बजरंग दल को मिली। तत्पचात बजरंग दल के कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंचकर नंदी को कुआ से रोहन व दीपक जी के द्वारा बाहर  निकाला। जिसमे जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी जी, जिला सह गौ रक्षा प्रमुख उदय राजपूत जी, नगर मंत्री रमेश कुशवाहा

जी, नगर सह संयोजक सचिन मांझी जी, नगर गौ रक्षा प्रमुख रोहन पंडीत जी, दीपक गोस्वामी जी का सहयोग किया।



कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129