गाय के पीछे भागते जा गिरा था कुएं में
ग्रामीणों की माने तो उक्त सांड गाय के पीछे भागते समय रास्ते के कुएं में जा गिरा। कुएं का मुख खुला हुआ था।
ये बोले विनोद पूरी
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शिवपुरी द्वारा नोहरी बार्ड no 1 में लावारिश नंदी को 80 फुट गहरे कुआ में 48 घंटे से डाला हुआ था जिसकी सूचना बजरंग दल को मिली। तत्पचात बजरंग दल के कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंचकर नंदी को कुआ से रोहन व दीपक जी के द्वारा बाहर निकाला। जिसमे जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी जी, जिला सह गौ रक्षा प्रमुख उदय राजपूत जी, नगर मंत्री रमेश कुशवाहा
जी, नगर सह संयोजक सचिन मांझी जी, नगर गौ रक्षा प्रमुख रोहन पंडीत जी, दीपक गोस्वामी जी का सहयोग किया।
जी, नगर सह संयोजक सचिन मांझी जी, नगर गौ रक्षा प्रमुख रोहन पंडीत जी, दीपक गोस्वामी जी का सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें