Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: जरा देर से ATM पर आती देहात पुलिस तो 13 लाख चले जाते, फिर शिवपुरी में नहीं, हरियाणा में तलाश करती लुटेरे, पढ़िए विस्तार से पूरी खबर

शुक्रवार, 17 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
देहात पुलिस ने सजगता दिखाकर तत्परता से पकड़ लिए आरोपी
* पुलिस देख बाहर डटे तीसरे आरोपी ने कहा पुलिस आ गई तो घबराए लुटेरे बाइक, सिलेंडर, कटर छोड़कर भागे
* बिना नंबर की बाइक की चेसिस से आरोपियों तक पहुंची देहात प्रभारी विकास यादव की टीम
* पहली घटना जिसमें पुलिस एन वक्त पर मौके पर पहुंची और टल गई बड़ी वारदात
शिवपुरी। शहर के पुरानी शिवपुरी राधा रमण मंदिर के पास एटीएम गैस कटर से काटकर 13 लाख उड़ाने की कोशिश करने वाले आरोपी शिवपुरी पुलिस के हाथ लग गए हैं। एसपी राजेश सिंह चंदेल की टीम ऐन मौके पर जा पहुंची और बड़ी वारदात टल गई। आरोपी भी लगे हाथ पकड़े गए, यदि जरा सी भी देर हो जाती तो एटीएम की शटर काटकर रुपए उड़ाने के लिएतैयार बैठे लुटेरे 13 लाख रुपए कब्जे में करके फरार हो जाते और पुलिस हाथ मलती रह जाती।अब तक एटीएम काटने के जो मामले देश भर में सामने आए हैं उसमें हरियाणा के अपराधी पकड़े जाते रहे हैं। इसलिए हो सकता हैं शिवपुरी की जगह पुलिस हरियाणा में लुटेरों की तलाश करती। बता दें कि बीते दिनों शहर के कमला गंज इलाके और बाईपास पर जो दो एटीएम से रुपए उड़ाए गए थे उस मामले में भी आरोपी मेवात इलाके से ही हाथ लगे थे। इसलिए यह तय था कि एटीएम रुपया अगर गायब होता तो पुलिस हरियाणा में बदमाशों की तलाश करती किसी को शक भी नहीं होता कि बदमाश शिवपुरी के ही रहने वाले हैं, लेकिन देहात थाना पुलिस ने बड़ा कमाल कर दिखाया है। देहात थाना प्रभारी विकास यादव की टीम ने सजगता का परिचय दिया और ईमानदारी से गस्त करते हुए जब एटीएम से दो युवकों को भागते हुए देखा तो शंका हुई। मौके पर एक बाइक खड़ी हुई नजर आई। इस बाइक पर नंबर मौजूद नहीं था। एटीएम में अंदर देखा तो गैस कटर सिलेंडर और अन्य सामान बिखरा पड़ा था। एटीएम को पूरी तरह से काट चुके लुटेरे रुपयों से भरी हुई ट्रे कब्जे में करने वाले थे कि इसी बीच पुलिस आ पहुंची और मंसूबे ना कामयाब हो गए। इधर मौके से मिली बाइक की चेसिस का नंबर देहात थाना प्रभारी यादव ने ट्रेस किया तो वह नंबर एटीएम के पास राधा रमण मंदिर इलाके में रहने वाले सोनी का निकला। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी तो पता लगा कि रात भर से युवक घर पर नहीं आया है जिस पर पुलिस को शंका हुई उस युवक के परिजनों ने यह भी बताया कि वह किस दोस्त के साथ गया था जिसके बाद पुलिस दूसरे युवक के घर जा पहुंची जो 10 मिनट पहले ही घर में दाखिल हुआ था और कपड़े बदलने के बाद आराम करने की फिराक में था लेकिन पुलिस उसे उठाकर ले आई जब पुलिस ने पूछताछ की तो युवक टूट गया और उसने पूरी कहानी बयान कर दी। पुलिस को गस्त करने के चलते सुबह नींद आ रही थी लेकिन जैसे ही युवक ने एटीएम को गैस कटर से काटने की कहानी सुनाई तो पुलिस की नींद उड़ गई। लुटेरों ने कमाल कर दिखाया था और एटीएम को बड़े ही तरीके से गैस कटर के माध्यम से काट डाला था लेकिन देहात थाना पुलिस ने सजगता का परिचय देते हुए दो आरोपी कब्जे में ले लिए। दरअसल घटना के समय मौके पर तीसरा युवक बाहर निगरानी कर रहा था जैसे ही उसने पुलिस को दूर से आते हुए देखा तो अंदर वाले युवकों को अलर्ट किया कि पुलिस आ रही है नतीजे में अंदर बैठे दोनों युवक भाग खड़े हुए। पुलिस को यही से शक हो गया और मौके पर बाइक खड़ी मिल गई जिससे पूरे मामले को खोलने में सहूलियत हुई। शिवपुरी पुलिस की बड़ी कामयाबी शहर में चर्चा की बनी हुई है। अक्सर लोग कहते हैं कि पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंचती है। देर से आती है लेकिन यह पहला मामला है जिसमें पुलिस न सिर्फ मौके पर पहुंची बल्कि लाखों की लूट को टालते हुए लुटेरों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। तीसरा युवक मौके से फरार हो गया था जिसकी आज सुबह रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता नहीं लगा कि यह युवक कौन है लेकिन बाद में जब धमाका ने कोतवाली टीआई के हवाले से युवक का फोटो खबर प्रकाशित की तो कई पाठकों ने उसे पहचाना और न सिर्फ धमाका को जानकारी दी बल्कि पुलिस को भी बताया। जिसके बाद साफ हो गया कि एटीएम लूट कांड में फरार आरोपी ट्रेन से कटा है। शिवपुरी पुलिस को इस बड़ी कामयाबी के लिए शहर के लोगों ने बधाई दी है।
नशे की लत से करते अपराध
उक्त युवक देखने में नशेड़ी लगते हैं। पड़ोसियों के अनुसार नशे के आदि उक्त युवक नशा हासिल करने अपराध करते हैं लेकिन नगर में पहलीबार एटीएम काटने की फुल तैयारी थी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129