
धमाका खबर का असर: ट्रेन से कटा युवक पुरानी शिवपुरी निवासी निकला, ATM कटर कांड में आया था नाम, तभी से था लापता
शिवपुरी। नगर के रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटा युवक पुरानी शिवपुरी का निवासी निकला। राधा रमण मंदिर के पास SBI बैंक के ATM काटने के मामले में गिरफ्तार दो बदमाशों ने इस युवक का नाम लिया था। पुलिस तलाश में थी तभी यह लापता हो गया। ट्रेन से यह केसे कटा यह तो ज्ञात नहीं लेकिन सुबह जब धमाका ने खबर लगाई तो लोग हरकत में आए। दो अलग अलग लोगों ने धमाका को जानकारी दी तो कुछ लोगों ने देहात पुलिस और कोतवाली टी आई सुनील खेमरिया को जानकारी दी। जिसके बाद पता लगा कि युवक का नाम मोहित सोनी बिट्टू हैं और ATM लूटकांड में नाम लिया जा रहा था। अब पुलिस पड़ताल में जुट गई हैं। युवक बेकरी कारोबारी है जबकि पिता टेलरिंग करते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें