भौंती/शिवपुरी। चौरासी क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ के निर्देश पर सभी पंचायतों में पूर्व राजस्वमंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्त का 105 वां जन्मदिन मनाया गया। गहोई समाज शिवपुरी द्वारा इस अवसर पर शिवपुरी शहर में सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिये 51 हजार रु समाज की तरफ से जबकि शुभम कंस्ट्रक्शन द्वारा 51 हजार कुल एक लाख दो हजार रु एसपी राजेश चंदेल को भेंट किये। गहोई समाज शिवपुरी के अध्यक्ष मदन बड़कुल और समिति अध्यक्ष राजेंद्र सेठ ने बताया कि गहोई समाज के गौरव नन्ना जी ने हमेशा ही ईमानदारी से अपना जीवन बिताया। समाज द्वारा उनका 105 वां जन्मदिवस मनाकर उनको याद किया गया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ की पहल पर शुभम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 51 हजार, गहोई समाज द्वारा 51 हजार रु दान किया गया है। शिवम सेठ ने बताया कि आर्थिक गतिविधियों के संचालन में सुरक्षा महत्वपूर्ण कार्य है इसलिये हमारे द्वारा सीसीटीवी के लिये राशि दान की है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शुभम सेठ और गहोई समाज के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्वजों की याद में दान करना पुण्य के साथ सामाजिक जिम्मेवारी की पूर्ति मानी जाती है। समाज का यह सहयोग हमारे लिये महत्वपूर्ण है यही सच्ची देशभक्ति और समाजसेवा है। आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं। इसी तरह सेवा करते रहें। इस पुण्य कार्य मे शिवशंकर सेठ, मदन बड़कुल, राजेन्द्र सेठ, मनोज बड़ेरिया, शिवम गुप्ता, गिरीश चौधरी, दिलीप निगोती, शैलेन्द्र पहारिया और मनीष पहारिया का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें