शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम दंत चिकित्सक डॉक्टर केके शर्मा के बुलेट सवार सुपुत्र हिमांशु ने कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया को आवेदन देकर नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की है। दरअसल नगर में आवारा पशुओं, सूअर की मौजूदगी से आयदिन होने वाली दुर्घटना का शिकार डॉक्टर शर्मा के बुलेट सवार सुपुत्र हिमांशु शर्मा भी हो बैठे। घटना तब घटी जब हिमांशु शर्मा पोहरी रोड से बुलेट पर सवार होकर घोड़ा चौराहे से गुजर रहे थे कि उसी दौरान उनकी बुलेट से दो झगड़ते हुए सांड आए और उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारकर हिमांशु को पटक दिया। बाद में हिमांशु के ऊपर से निकले जिससे हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें कई जगह चोट पहुंची है। इसी गंभीर विषय को लेकर डॉक्टर के सुपुत्र ने कोतवाली में शिकायत की हैं। उन्होंने यह भी लिखा हैं की उक्त घटना सीसीटीवी में भी कैद है। शहर में काफी संख्या में आवारा पशु है। इसके जिम्मेदार सी.एम.ओ. शैलेश अवस्थी नगरपालिका शिवपुरी है। शहर में क्यों आवारा पशु घूम रहे है। उनसे जनता चोटिल हो रही है एवं जान भी जाती है। जनहित में कार्यवाही करते हुये नगरपालिका सी.एम.ओ. के विरुद्ध एफ.आई.आ दर्ज की जाये एवं कानूनी कार्यवाही की जाये।
बता दें की अकेले हिमाशु शर्मा पुत्र श्री के. के. शर्मा निवासी वर्मा कॉलोनी शिवपुरी ही नहीं बल्कि कई लोग अब तक घायल हो चुके हैं।
बायपास पर नजर आने लगे मवेशी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें