
धमाका: थीम रोड की स्ट्रीट लाइन में लगी आग, भड़की चिंगारी, कमलागंज सब्जी मंडी पर हुआ फाल्ट
शिवपुरी। तापमान की अधिकता के चलते बिजली के उपकरण आग से झलसते देखे जा रहे हैं। कुछ ही देर पहले नगर की कमलागंज सब्जी मंडी के ठीक सामने थीम रोड की अंडरग्राउंड बिजली की लाइन में फाल्ट हो गया। लाइन में आग लगने लगी। तेजी से आगबढ़ी तो रास्ते चलते लोग रुकने लगे। मामला बिजली का था इसलिए किसी ने शेर दिल बनने की कोशिश नहीं की। जब हमारे रिपोर्टर ने बिजली कंपनी के एई जे एम श्रीवास्तव को फोन लगाया तो उन्होंने मौके पर टीम भेजकर फाल्ट ठीक करने कहा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें