शिवपुरी। लोनिवि और नपा की खींचतान के बीच कमलागंज की बाबू क्वार्टर पुलिया पर हर साल सड़क जाम और दुकानों में पानी भरता हैं। पिछले साल भी हम आपको वीडियो दिखाते रहे। आज जब पहली बारिश हुई और दस मिनिट जोरदार पानी बरसा तो कमलागंज इलाके में नाव चलने की स्थिति बन गई। देखिए वीडियो। कमलागंज के दुकानदार भानु प्रकाश गुप्ता ने बताया की नाले में पानी की ठीक से निकासी न होने के चक्कर में सड़क, दुकानों में पानी भर जाता है। आज सड़क डिबाईडर पानी में डूब गया था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें