शिवपुरी। नगर के गायत्री पार्क में इन दिनों तथागत फाउंडेशन और गायत्री परिवार द्वारा परित्यक्ता तथा विधवा बहनों को उनके पैरों पर खड़ा करने के उद्देश्य से सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। प्रसन्नता का विषय है कि बीते रोज प्रशिक्षणार्थी बहनों के बीच शिवपुरी जिले की आरटीओ श्रीमती मधु सिंह उपस्थित हुई।
प्रारंभ में प्रशिक्षणार्थी बहनों के व्यक्तित्व के बारे में इस कोर्स को संचालित कर रही श्रीमती आकांक्षा गौड़ ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी बहनों द्वारा माल्यार्पण कर आरटीओ श्रीमती मधु सिंह का सम्मान किया। साथ ही कार्यक्रम संचालिका आकांक्षा गौड का भी माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती मधु सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में इन बहनों को बताया कि हमारी पूरी कोशिश बेहतर से बेहतर करने की होना चाहिए और हमें अपने पैरों पर हर हालत में खड़ा होकर अपने परिवार और अपने बच्चों की मदद करनी चाहिए। इस युग में अर्थ उपार्जन करना एक आवश्यकता बन गया है और बहनों को भी अर्थ उपार्जन के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि तथागत फाउंडेशन और गायत्री परिवार द्वारा परित्यक्ता तथा विधवा बहनों को उनके पैरों पर खड़ा करने का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। आज के युग में निस्वार्थ भाव से इस प्रकार के प्रयास बहुत कम देखने में आते हैं, उन्होंने अपनी ओर से इन बहनों को टिप्स दिए और उनकी शंकाओं का बड़े ही प्रेम स्नेह के साथ समाधान किया। उनके बीच में बैठी और गपशप भी की। सभी प्रशिक्षणार्थी बहनों को उनके साथ बातचीत करने में न केवल बहुत सहज लगा बल्कि उन्होंने अपने मन की बात भी उनसे शेयर की। इस शिविर में तथागत फाउंडेशन की सचिव श्रीमती पुष्पा खरे, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती रश्मी शिवहरे, संरक्षक डा. पीके खरे, अध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया, सह सचिव संतोष शिवहरे सहित प्रशिक्षणार्थी बहन उपस्थित थी।
ये हैं शिविर के तीन आधार
नगर की जानीमानी स्वर कोकिला आकांक्षा गौड मार्ग दर्शन में उक्त शिविर आयोजित किया जा रहा है। जो उन्हें वस्त्र तैयार करने से लेकर बाजार की व्यवहारिक जानकारी देती हैं। किस तरह इस प्रशिक्षण से आर्थिक रूप से इन प्रशिक्षणार्थियों को लाभ मिले यह काम आकांक्षा करती हैं जबकि सिलाई का प्रशिक्षण उत्तरा तिवारी एवम
मितुशा सेन द्वारा दिया जाता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें