Responsive Ad Slot

Latest

latest

जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के मेगा टैलेंट हंट शो के फाइनल में हुईं नृत्य, मॉडलिंग, अभिनय, कविता, कहानी की सुंदर प्रस्तुति

सोमवार, 6 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा मेगा टैलेंट हंट शो का फाइनल आयोजन 5 जून 2022 को परिणय वाटिका में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि शिव कुमार गौतम एवं श्री अमित जैन महावीर जड़ी बूटी द्वारा किया गया। तत्पश्चात नृत्य, मॉडलिंग, अभिनय, कविता, कहानी की सुंदर प्रस्तुति प्रतिभागियों द्वारा पेश की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम का निर्णय घोषित किया गया जिसमें शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष किरणvउप्पल ने बताया की कार्यक्रम बहुत ही अच्छी तरह से संपन्न हुआ कार्यक्रम में विजेताओं  के नाम इस प्रकार है गायन जूनियर प्रथम गीत खंडेलवाल द्वितीय संस्कृति गौतम गायन सीनियर प्रथम काजल पाठक द्वितीय शोएब नृत्य जूनियर प्रथम लक्ष्य प्रताप सिंह द्वितीय शिविक दुबे नृत्य सीनियर प्रथम आकृति तोमर द्वितीय रोशनी कसेरा मॉडलिंग जूनियर प्रकृति शर्मा सम्यक जैन सीनियर गौरी गौर शोएब खान अभिनय सम्मान गौतम कहानी कविता अरोरा ध्रुव अरोरा कविता निहारिका पाराशर जूनियर तनिष्क जैन विशेष प्रस्तुति पार्थ शर्मा हनुमान स्त्रोत सृष्टि गोयल आकृति गणेश वंदना नृत्य समापन प्रस्तुति विनीत ग्रुप द्वारा भाषण स्वागत जेसीआई शिवपुरी डायनामिक अध्यक्ष किरण उप्पल द्वारा दिया गया, आभार भाषण जेसीआई डायनेमिक सेक्रेटरी अनु मित्तल द्वारा दिया गया प्रायोजक किड्स गार्डन महावीर जड़ी-बूटी आयुष अमृत विशेष सहयोग परिणय वाटिका मातोश्री होटल द गोल्ड जिम निष्का सेल्स नर्मदेश्वर मसाले लकेपसे कैफे ममता कॉस्मेटिक मारुति नंदन ईबाइक हैप्पी डेज स्कूल बचपन स्कूल सतगुरु कलेक्शन आयोजक एसोसिएट रियल चॉकलेट कार्यक्रम में जेसीआई डायनेमिक की अध्यक्ष किरण उप्पल सचिव अनु मित्तल फाउंडर प्रेसिडेंट डॉक्टर सुषमा पांडे कोषाध्यक्ष वर्षा जैन वाइस प्रेसिडेंट पिंकी गोस्वामी साधना शर्मा ज्योति त्रिवेदी मीना दुबे प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर निशा शर्मा जेजे विंग 
चेयरपर्सन कविता अरोरा ग्रीटिंग चेयर पर्सन शैलजा शर्मा प्रयास कोऑर्डिनेटर शिल्पा दुबे एवं अन्य सदस्य अंशु शर्मा स्वाति गिल मंजू शाक्य और निशा चौरसिया अनीता चौरसिया अंजली शर्मा स्वाति गिल वंदना शिवहरे सोंन लता गॉड सरोज कौशल आदि।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129