
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर ने की अधिकारी की शिकायत
शिवपुरी। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में पदस्थ अधिकारी को लेकर मध्यप्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष एवम भाजपा प्रदेश कार्य समिति सद्स्य सहकारिता प्रकोष्ठ अरविंद सिंह तोमर ने कलेक्टर अक्षय सिंह एवम मध्य प्रदेश स्थानीय निर्वाचन चुनाव आयोग, समस्त विभागीय प्रमुख सचिव एवं मुख्यमंत्री सचिवालय को शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें तत्काल हटाने एवं अन्य जिले में पदस्थ करने की मांग की है। तोमर ने शिकायत में उल्लेख किया हैं कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में पदस्थ अधिकारी जिले में 13 साल से पदस्थ हैं। इनके विरुद्ध आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है।उक्त अधिकारी के खिलाफ मध्य प्रदेश स्थानीय निर्वाचन चुनाव आयोग सहित समस्त विभागीय प्रमुख सचिव एवं मुख्यमंत्री सचिवालय से उन्हें तत्काल हटाने एवं अन्य जिले में पदस्थ करने की मांग की है। तोमर ने कहा कि उक्त अधिकारी पशुपालन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर पंचायत विभाग में हैं और 13 साल से लगातार शिवपुरी जिले के जिला परियोजना समन्वयक के पद पर पदस्थ है। कलेक्टर ने उक्त शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं जिसके क्रम में निर्वाचन विभाग ने तोमर के 22 जून को बयान भी लिए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें